नाली जाम होने से घरों में घुस रहा पानी, बर्बाद हो रही सड़क

पथ निर्माण विभाग की एक टीम ने सोमवार को शहर के बिरसा चौक से मिस्त्री बड़ा तक जगह-जगह जाम नाली एवं टूटी सड़क का जायजा लिया। इस दौरान टीम में शामिल विभाग के सहायक अभियंता दिलीप सिंह एवं कनीय अभियंता जय प्रकाश पाठक ने कई जगह लोगों द्वारा ढक दी गई नालियों को खुलवाया गया ताकि जल निकासी हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:00 AM (IST)
नाली जाम होने से घरों में घुस रहा पानी, बर्बाद हो रही सड़क
नाली जाम होने से घरों में घुस रहा पानी, बर्बाद हो रही सड़क

संवाद सूत्र, चाकुलिया : पथ निर्माण विभाग की एक टीम ने सोमवार को शहर के बिरसा चौक से मिस्त्री बड़ा तक जगह-जगह जाम नाली एवं टूटी सड़क का जायजा लिया। इस दौरान टीम में शामिल विभाग के सहायक अभियंता दिलीप सिंह एवं कनीय अभियंता जय प्रकाश पाठक ने कई जगह लोगों द्वारा ढक दी गई नालियों को खुलवाया गया ताकि जल निकासी हो सके। दोनों अधिकारियों ने धालभूमगढ़- चाकुलिया- बेंद एवं चाकुलिया मटिहाना सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई जगह नालियों के जाम होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से पानी आसपास की गली मुहल्लों में घुस जाता है। मौके पर सहायक अभियंता ने कहा कि सड़क के दोनों तरफ कई जगह लोगों ने अतिक्रमण कर नालियों को जाम कर दिया है। पाइप लाइन की खुदाई के कारण भी सड़क को काफी क्षति पहुंची है। एजेंसी द्वारा इसकी मरम्मत भी नहीं कराई गई है जिस वजह से सड़क दिनोंदिन टूटती जा रही है। नालियों के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर चाकुलिया नगर पंचायत सड़क किनारे की नालियों को बनाना चाहता है तो विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर देगा। वन कार्यालय के समीप चाकुलिया मटिहाना सड़क पर बने गड्ढों का जायजा लेने के दौरान उन्होंने पाया कि पाइप लाइन में लीकेज के कारण सड़क पर अक्सर पानी बहता रहता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क पर बने गड्ढों को भरने की व्यवस्था की जाएगी। दरअसल शहर के मिस्त्रीपाड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नामाता ने दो दिन पहले ही डीसी को ट्वीट कर चाकुलिया की बदहाल सड़क, जाम पड़ी नालियों एवं बस्तियों में भरे पानी की तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसके बाद डीसी ने पथ निर्माण विभाग को इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया था। इसी के मद्देनजर सोमवार को विभाग की टीम पहुंची थी। 20 करोड़ से बनेगी धालभूमगढ़ बेंद सड़क : पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिलीप सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से धालभूमगढ़ से चाकुलिया होते हुए बेंद सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति विभाग ने दे दी है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर किया जाएगा। इस योजना के तहत 27 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कालीकरण किया जाएगा। रेलवे फाटक से प्रखंड कार्यालय होते हुए हवाई पट्टी तक जाने वाली सड़क के बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि इसका टेंडर हो चुका है। 10-15 दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी