Jamshedpur Water Crisis: परसुडीह व गोविंदपुर में गहराया जल संकट, पेड़ पर बिजली का तार गिरने से चार दिन से ठप है जलापूर्ति

Jamshedpur Water Crisis गोविंदपुर गदड़ा समेत परसुडीह क्षेत्र में जलापूर्ति पिछले चार दिनों से बाधित है। लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। बस्तीवासी अब जहां-तहां से पानी की जुगड़ कर रहे हैं। पानी को लेकर परसुडीह व गोविंदपुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:16 PM (IST)
Jamshedpur Water Crisis: परसुडीह व गोविंदपुर में गहराया जल संकट, पेड़ पर बिजली का तार गिरने से चार दिन से ठप है जलापूर्ति
आंधी की वजह से गोविंदपुर में बिजली के तार पर बड़ा पेड़ गिर गया।

जमशेदपुर, जासं। गोविंदपुर, गदड़ा समेत परसुडीह क्षेत्र में जलापूर्ति पिछले चार दिनों से बाधित है। लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। बस्तीवासी अब जहां-तहां से पानी की जुगड़ कर रहे हैं। पानी को लेकर परसुडीह व गोविंदपुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

बीते दिनों आंधी-तूफान के साथ आई बारिश के बाद शहर के कई पेड़़ उखड़ गये थे। आंधी की वजह से गोविंदपुर में बिजली के तार पर बड़ा पेड़ गिर गया। इससे तार को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बिजली तार के माध्यम से पानी की सप्लाई होती है जाे अब बंद हो गया है। इस तार की मरम्मत को लेकर प्रयास शुरू है। रविवार को भी तार बदलने का पूरा काम नहीं हुआ है। बिजली तार की मरम्मत होगी तथा पानी स्टोरेज करने के बाद जलापूर्ति की जा सकती है। इस संबंध में जिला कांग्रेस के महासचिव चंदन पांडेय ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर खराब बिजली तार को जल्द दुरुस्त कर जलापूर्ति करने का आग्रह किया है।

सड़क पर ऐसे ही बर्बाद होता है हजारों लीटर पानी

गोविदंपुर व परसुडीह क्षेत्र में ऐसे ही प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है। पाइप लाइन की गड़बड़ी की वजह से प्रतिदिन सड़क पर ऐसे ही पानी बहता रहता है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदरा, परसुडीह, सरजामदा आदि इलाके में पाइप लाइन दुरूत नहीं होने की वजह से पानी बर्बाद होता है।

chat bot
आपका साथी