JOB Demand in Tinplate : टिनप्लेट में नियोजन को लेकर आंदोलित हुआ वीआरएस कर्मचारी मंच

JOB Demand in Tinplate. टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के बैनर तले संस्था के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय के नेतृत्व में 100 कर्मी पुत्रों के नियोजन की मांग को लेकर एक मशाल जुलूस गोलमुरी गोलचक्कर से टिन्पलेट गोलचक्कर तक निकाला गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:27 PM (IST)
JOB Demand in Tinplate : टिनप्लेट में नियोजन को लेकर आंदोलित हुआ वीआरएस कर्मचारी मंच
आंदोलन में शमिल टिनप्‍लेट वीआरएस कर्मचारी संघ के सदस्‍य।

जमशेदपुर, जासं।  टिनप्लेट कंपनी में नियोजन को  लेकर टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच आंदोलित हो गया है। इसी क्रम में टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के बैनर तले संस्था के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय के नेतृत्व में 100 कर्मी पुत्रों के नियोजन की मांग को लेकर एक मशाल जुलूस गोलमुरी गोलचक्कर से टिन्पलेट गोलचक्कर तक निकाला गया।

डा. पवन पांडेय ने मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि टिनप्लेट कंपनी में 150 नये कर्मचारियों की नियोजन करने की बात कंपनी के द्वारा सामने आई है। जिसमें कुछ दिन पहले लगभग 50 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा ली गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मंच इसका विरोध करता है। मंच का कहना है कि कर्मचारियों को वीआरएस दिलाते वक्त कंपनी प्रबंधन ने यह वादा किया था कि कंपनी अगर बंद होने से बच जाएगी तो भविष्य ने कंपनी द्वारा निकलने वाले किसी भी नियोजन पर पहला अधिकार वीआरएस लेने वाले कर्मचारी पुत्रों की होगा। इसलिए यूनियन का मानना है कि टिनप्लेट कंपनी में निकलने वाले किसी भी बहाली पर पहला अधिकार वीआरएस कर्मचारी पुत्रों का है और हम इसे किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे। कंपनी प्रबंधन को समस्या का समाधान खोजना चाहिए न कि अपनी नीति से नई समस्या उत्पन्न करनी चाहिए।

डीएलसी को मंच सौंप चुका सूची

मंच ने विगत दिनों 100 वीआरएस कर्मचारीपुत्रों की सूची जमशेदपुर श्रमायुक्त और उनके माध्यम से कंपनी प्रबंधन को सौंपी है जिससे टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन को वीआरएस कर्मचारी पुत्रों और सूची के अनुसार नियोजन लेने के लिए श्रम कार्यालय मध्यस्थता करने का आग्रह किया गया है। अन्यथा मंच आंदोलन शुरू करेगा। जुलूस में अंनदो महतो, गुरूदीप सिंह, राजाराम राय, सुनील महतो, सुधीर भूमिज, जीतमोहन पूर्ती,विक्रम मांझी, दुर्गा प्रसाद साहू, जगरनाथ बागती,सतपाल सिंह,अमरीक सिंह, कश्मीर सिंह पंकज दयाल यादव, तेजपाल सिंह, मिंटू प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी