सांसद आदर्श ग्राम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

फोटो 5 संसू घाटशिला शनिवार को जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने बराजुड़ी पंचायत स्थित सांसद आद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:30 PM (IST)
सांसद आदर्श ग्राम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
सांसद आदर्श ग्राम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

फोटो 5 संसू, घाटशिला : शनिवार को जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने बराजुड़ी पंचायत स्थित सांसद आदर्श ग्राम मुड़ाकाटी के पेंड़ेडेरा टोला का दौरा की। इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझते हुए देखा। ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य को बताया कि टोला में पेयजल की समस्या है। लगभग 20 परिवार के 130 लोग एक मात्र चापाकल पर आश्रित हैं। टोला में दो चापाकल हैं, परंतु एक चापाकल खराब है। ग्रामीणों ने जिप सदस्य से मांग करते हुए कहा कि अविलंब पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराएं। जिप सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही पेंड़ेडेरा टोला में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाएगा, ताकि टोला के ग्रामीणों को जलसंकट की समस्या से जूझना न पड़े। इस अवसर पर दुखु हांसदा, मनसा मुर्मू, खुदीराम हांसदा, श्रीराम सोरेन, बिदा हेम्ब्रम, कालिदास हांसदा, विनोद हेम्ब्रम, मुकुंद हांसदा समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी