आंगनबाड़ी भवन के घटिया निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

खड़ीदा पंचायत स्थित भगाबंदी गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के घटिया निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार निर्माण कार्य में गैर मानक सीमेंट का उपयोग कर रहा है। पंचायत अध्यक्ष हिकिम हेंब्रम ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य मे अनियमितता बरती गई है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 08:59 AM (IST)
आंगनबाड़ी भवन के घटिया निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध
आंगनबाड़ी भवन के घटिया निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

संसू, डुमरिया : खड़ीदा पंचायत स्थित भगाबंदी गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के घटिया निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार निर्माण कार्य में गैर मानक सीमेंट का उपयोग कर रहा है। पंचायत अध्यक्ष हिकिम हेंब्रम ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य मे अनियमितता बरती गई है। मानक व गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। कमरे के अंदर डाला गया पानी दीवार से सीपेज होकर बाहर निकल रहा है। शौचालय के लिए बनाए गए सैफ्टी टैंक निर्माण कार्य पूरा होने से पूर्व ही धंस गया है। झामुमो नेता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद ठेकेदार सुदर्शन पाल ने निर्माण कार्य मे सुधार नहीं किया। बुधवार को झामुमो नेता गुंजा हेंब्रम, अर्जुन मुर्मू, ग्रामीण लेबो बेरा, सुजन कालिंदी, हाडीराम कालिंदी, कमल महाकुड़ आदि ने योजना स्थल पर किए गए घटिया निर्माण कार्य का जायजा लिया। हिकिम हेंब्रम ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से घटिया निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की जाएगी। बकाया मानदेय भुगतान को ले एसडीओ से गुहार : नरसिंहगढ़ जलापूर्ति पंप हाउस में नियुक्त की-मेन सह पंप ऑपरेटर दिवाकर महतो ने अनुमंडल अधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर बकाया भुगतान की मांग की है। दिवाकर महतो ने बताया कि 2013 से वे 150 रुपये प्रतिदिन मानदेय की दर पर काम कर रहे हैं। लेकिन समिति की ओर से उन्हें नियमित मानदेय का भुगतान नहीं होता है। 2019 दिसंबर तक 6000 व 2020 दिसंबर तक 27 हजार 500 बकाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भुगतान कराया जाएगा। हेरिटेज विलेज का औचक निरीक्षण : प्रखंड अंतर्गत काशिदा पंचायत स्थित रूर्बन मिशन के तहत बन रहा हैरिटेज विलेज का बुधवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव नवीन किशोर स्वर्ण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने हैरिटेज विलेज परिसर में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन तालाब समेत सभी भवनों की कार्यप्रगति की बारीकी से जांच की। इस दौरान चेंगजोड़ा महिला समिति द्वारा संचालित पत्तल निर्माण केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, मार्किट कॉम्प्लेक्स समेत जिम सेंटर का भी निरीक्षण किया। यह वह जिम सेंटर हैं जो साल भर में एक ही बार खोली जाती हैं वो भी तब जब जिला प्रशासन समेत वरीय अधिकारियों के निरीक्षण का समय होता हैं। निरीक्षण के संबंध में उप सचिव नवीनकिशोर स्वर्ण ने बताया निरीक्षण के संबंध में रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। मौके पर पूजा कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अमिताभ घोष, शीतल अजिता तिर्की समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीपीओ ने महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश : बुधवार को एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने सभी थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पुराने व लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने पुराने व लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने व महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी