तीलो गांव के ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण कराने की मांग

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने सोमवार को पुरनापानी पंचायत के तीलो गांव में ग्रामीमों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि केशरदा से तिलो गांव तक सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:10 AM (IST)
तीलो गांव के ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण कराने की मांग
तीलो गांव के ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण कराने की मांग

संसू, बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने सोमवार को पुरनापानी पंचायत के तीलो गांव में ग्रामीमों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि केशरदा से तिलो गांव तक सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। जर्जर सड़क पर पत्थर पत्थर निकलने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। अब तक कई लोग सड़क पर गिरकर घायल हो चुके हैं। सरोज महापात्र ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को इस मामले की जानकारी दी जाएगी। जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर संजय राउत, अशोक राउत, बाबू राउत, साधु राउत, इंद्रजीत राउत समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। घाटशिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 27 प्रत्याशी मैदान में : घाटशिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। नाम वापसी के बाद अध्यक्ष के पद के लिए भोलानाथ मिश्रा, दशरथ महतो, जामीनी कांत महतो, राकेश कुमार शर्मा मैदान में है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अजित कुमार, विश्वजीत दे, धरणीधर महतो, महासचिव पद के लिए बलबीर सिंह, रामा प्रसाद मुखर्जी, संयुक्त सचिव (प्रशासन) में विष्णु पद घोष, कामेश्वर महतो, सुनील कुमार सीट, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) ज्योतिर्मय पाल, राम चंद्र हांसदा, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र नाथ भगत, दुखु सोरेन, तिमिर कुमार पाल, सहायक कोषाध्यक्ष में सुबोध हेंब्रम, सुजीत कुमार पंडा, पांच कार्यसमिति सदस्य पद के लिए अमित कुमार दास, विश्वनाथ महतो, कनाई लाल मार्डी, कृष्ण राउत, मानस सेन, सहर्ष साहा, सुंदन चौधरी, नारायण प्रसाद चुनाव मैदान में खड़े है। सोमवार को अध्यक्ष पद के जमुना दास पटेल व महासचिव पद के उम्मीदवार सपन नंदा ने नाम वापस लिया है। घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव में 19 अप्रैल को वोटिग होगी। चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है। मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की जा रहीं है।

chat bot
आपका साथी