कंटेनमेंट जोन से बाहर न निकले ग्रामीण : बीडीओ

स्थानीय बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर देवलाल उरांव एवं कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने शनिवार को प्रखंड के कालियाम गांव स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर न निकले..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:10 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन से बाहर न निकले ग्रामीण : बीडीओ
कंटेनमेंट जोन से बाहर न निकले ग्रामीण : बीडीओ

संवाद सूत्र, चाकुलिया : स्थानीय बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर देवलाल उरांव एवं कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने शनिवार को प्रखंड के कालियाम गांव स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर न निकले। अगर कोई परेशानी हो तो कंटेनमेंट गेट पर प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मी को बताएं। हर संभव व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि गाय बकरी आदि चराने के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस पर बीडीओ ने कहा कि कुछ दिनों के लिए मोहल्ले के भीतर ही सारी व्यवस्था करें। पेयजल के लिए जल मीनार भी उपलब्ध है। विदित हो कि कालियाम गांव में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद जांच होने पर 32 लोग संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद पूरे मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। हालांकि अभी भी ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों में कोरोना के लक्षण देखे जा रहे हैं। एसडीपीओ ने किया घाटशिला कॉलेज का निरीक्षण : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो ने शनिवार को घाटशिला कॉलेज के पीजी ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया है। पूछताछ की। फिलहाल घाटशिला कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर नहीं पहुंचे हैं। यहां कोविड जांच के बाद रखा जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर यहां सारी व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा की ²ष्टिकोण से पुलिस बल के जवान भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। एसडीपीओ संग घाटशिला के थाना प्रभारी इंद्रदेव राम भी मौजूद रहे। नामोपाड़ा में चल रहा था जिम, कराया बंद : कोरोना गाइडलाइन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को ठेंगा दिखाकर शहर के नामों पड़ा में एक जीन का संचालन किया जा रहा था इसकी सूचना मिलने पर शनिवार तड़के 6:00 बजे प्रभारी कृषि पदाधिकारी देव कुमार वहां पहुंच गए। उन्होंने जिम संचालक एवं उपस्थित युवाओं को तुरंत इसे बंद करने का निर्देश दिया। बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिम को आंशिक लॉकडाउन के दौरान बंद रखना है। दिन में बीडीओ एवं थाना प्रभारी की अगुवाई में शहर के विभिन्न हिस्सों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नया बाजार क्षेत्र में कुछ दुकानदार चोरी-छिपे माल बेचते देखे गए। इन्हें कड़ी फटकार देते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी