चोरिदा में 4.53 लाख की लागत से ग्राम चौपाल का होगा निर्माण

सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को जोड़िशा पंचायत के चोरिंदा गांव में ग्राम चौपाल का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल का निर्माण सांसद निधि से 4.53 लाख की लागत राशि से कराया जाएगा। एनआरईपी विभाग के माध्यम से ग्राम चौपाल की निर्माण कराया जाएगा..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:10 AM (IST)
चोरिदा में 4.53 लाख की लागत से ग्राम चौपाल का होगा निर्माण
चोरिदा में 4.53 लाख की लागत से ग्राम चौपाल का होगा निर्माण

संवाद सूत्र, गालूडीह : सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को जोड़िशा पंचायत के चोरिंदा गांव में ग्राम चौपाल का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल का निर्माण सांसद निधि से 4.53 लाख की लागत राशि से कराया जाएगा। एनआरईपी विभाग के माध्यम से ग्राम चौपाल की निर्माण कराया जाएगा। कनीय अभियंता शशि भूषण की देखरेख में काम पूरा होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल का काफी महत्व है। चौपाल में ग्रामीण बैठक कर गांव की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते है। ग्रामीणों ने चौपाल निर्माण कराने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम चौपाल का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर दिनेश साव, अमरदीप शर्मा, हराधन सिंह, चंदन गिरी, राजेश साह, मोचीराम गिरी, विमल अग्रवाल, समीर सी, अजय अग्रवाल, सपन सिंह, हीरालाल महतो, सपन पाल आदि उपस्थित थे। चाकुलिया में किडनी रोगी अधिक : डा. सिंह : शहर के पुराना बाजार टाउन हाल परिसर में रविवार को गूंज परिवार एवं गंगा मेमोरियल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक समीर महंती एवं गंगा मेमोरियल अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर डा. सिंह ने कहा कि चाकुलिया क्षेत्र में किडनी रोगियों की संख्या अधिक है। यहां शुगर एवं ब्लड प्रेशर के मरीज होने के कारण किडनी रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पूर्व से ही समीर मोहंती गरीबों के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं। गरीब मरीजों की चिकित्सा को लेकर अक्सर मुझसे बात करते रहे हैं। भविष्य में भी मैं निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए सहायता करता रहूंगा। मौके पर समीर महंती ने भी डा. सिंह की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसे चिकित्सक विरले ही मिलते हैं। स्वास्थ्य शिविर में कुल 127 मरीजों का निश्शुल्क इलाज किया गया। शिविर के आयोजन में गंगा मेमोरियल अस्पताल के डा. सुधीर कुमार, डा. तापस बाला, डा. बेला कुमारी, डा. सूरज मुर्मू एवं डा. कल्याण महतो के अलावा गूंज परिवार के देवाशीष दास, पुलक महापात्र, गौतम दास, विशाल बारिक आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी