Vegitable Price: हरी सब्जी की कीमत आसमान पर, दाम सुनकर छूट रहे पसीने

Vegitable Price हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचने लोगों को दाम सुनकर ही पसीना आ रहा है। दरअसल बारिश की वजह से सब्जियों की आवक कम होने की वजह से दाम बढे हैं। अभी यह बढत कायम रहने की उम्मीद है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:20 PM (IST)
Vegitable Price: हरी सब्जी की कीमत आसमान पर, दाम सुनकर छूट रहे पसीने
शिमला मिर्च मंडी में 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है।

चक्रधरपुर, जागरण संवाददाता। बारिश के मौसम में हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। वहीं हाल के दिनों में बारिश रुकने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि बारिश होते रहने पर हरी सब्जियों की कीमत भी ऊंची बनी रहेगी। चक्रधरपुर में बारिश की मार का असर सब्जी मंडी पर साफ नजर आ रहा है। चक्रधरपुर मुख्य बाजार सब्जी मंडी में हरा धनिया 250-300 रूपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। जबकि फूलगोभी 30-35 रूपए प्रति पीस की दर से बेची जा रही है।

इसी तरह हरी मिर्च 50-60 रुपए, बैगन 40 रुपए, टमाटर 35-40 रुपए, परवल 40-50 रुपए, कच्चू 20-25 रुपए, बंदगोभी 30-40 रुपए प्रति किलो, मूली 40 रुपए, गाजर 40 रुपए, खीरा 30 रुपए, ओल 30-40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। वहीं शिमला मिर्च मंडी में 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है।

मनोहरपुर, रांची, राउरकेला और बलरामपुर से आवक

चक्रधरपुर की सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक झारखंड के मनोहरपुर, रांची, ओड़िशा के राउरकेला तथा पश्चिम बंगाल के बलरामपुर से होती है। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर से करेला, बरबट्टी, रांची से धनिया, फूलगोभी, बलरामपुर से हरी मिर्च, कच्चू, परवल आदि की आवक होती है। लगातार बारिश होने से सब्जियों की आवक पर प्रतिकूल असर पडेगा, जिससे कीमतों में उछाल रहने की पूरी संभावना है।

chat bot
आपका साथी