18 प्लस के 873 लोगों को दी गई वैक्सीन

घाटशिला प्रखंड के चार केंद्रों में गुरुवार को 18 प्लस के 873 लोगों को पंचायत स्तर पर वैक्सीन की पहली डोज दी गई। घाटशिला के टुमांगडुंगरी में 198 घाटशिला में 239 कोर्ट परिसर में 142 तथा राजस्टेट में 294 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीन दी है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST)
18 प्लस के 873 लोगों को दी गई वैक्सीन
18 प्लस के 873 लोगों को दी गई वैक्सीन

संस, घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के चार केंद्रों में गुरुवार को 18 प्लस के 873 लोगों को पंचायत स्तर पर वैक्सीन की पहली डोज दी गई। घाटशिला के टुमांगडुंगरी में 198, घाटशिला में 239, कोर्ट परिसर में 142 तथा राजस्टेट में 294 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीन दी है। घाटशिला में 18 प्लस के लोगों में वैक्सीन लेने के प्रति काफी उत्साह रहा। घाटशिला की जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार ने वैक्सीन सेंटर में जाकर स्थिति का जायजा लिया। जिला परिषद सदस्य ने वैक्सीन लेने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया है। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी मुखर्जी ने भी लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की। आज इन स्थानों पर मिलेगी वैक्सीन : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शंकर टुडू ने बताया कि घाटशिला प्रखंड में 25 जून को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को दूसरी डोज तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभुकों को पहली तथा दूसरी डोज जेसी हाईस्कूल में दी जाएगी। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभुकों को कोवैक्सीन की पहली डोज गौरी कुंज, दाहीगोड़ा, पंचायत मंडप पूर्वी मऊभंडार में दी जाएगी। 140 लोगों की हुई कोरोना जांच, नहीं मिला एक भी पाजिटिव : गुरुवार को घाटशिला अनुमंडल में 140 लोगों की कोरोना जांच की गई। हालांकि जांच के दौरान एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं मिला। अनुमंडल अस्पताल के माध्यम से आरटीपीसीआर से 74, ट्रूनेट से 46 व रैपिड किट से 20 सैंपल की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी