COVID Vaccination Centers in Jamshedpur Today: पूर्वी सिंहभूम में आज 82 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष फोकस, घर से निकलने से पहले देखें LIST

पूर्व सिंहभूम जिले में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को 82 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें युवाओं के लिए पांच सेंटर होगा। वहीं शहरी क्षेत्रों में 23 व ग्रामीण क्षेत्रों में 54 सेंटर संचालित किया जाएगा।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:40 AM (IST)
COVID Vaccination Centers in Jamshedpur Today: पूर्वी सिंहभूम में आज 82 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष फोकस, घर से निकलने से पहले देखें LIST
पूर्वी सिंहभूम में आज 82 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन।

जमशेदपुर : पूर्व सिंहभूम जिले में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को 82 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें युवाओं के लिए पांच सेंटर होगा। वहीं, शहरी क्षेत्रों में 23 व ग्रामीण क्षेत्रों में 54 सेंटर संचालित किया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जोर दिया जा रहा है।

 

शहरी क्षेत्रों में इन जगहों पर दी जाएगी वैक्सीन ( उम्र 45 से अधिक)

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनमनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर जोन नंबर पांच सामुदायिक केंद्र, बारीडीह सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती सामुदायिक केंद्र, भालुबासा राजस्थान भवन डिमना रोड सेवा सदन सोनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीनगर एक्सआर स्कूल टीआरएफ नगर टेल्को अस्पताल टीएमएच वैक्सीन सेंटर टिनप्लेट अस्पताल राजेंद्र विद्यालय साकची सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह संत मेरिज स्कूल, बिष्टुपुर सामुदायिक केंद्र न्यू फार्म एरिया कदमा नागरिक संघ नर्स क्वार्टर सोनारी रेड क्रॉस भवन साकची रवींद्र भवन एमजीएम मेडिकल कॉलेज एमजीएम अस्पताल सदर अस्पताल आइएसडब्ल्यूपी

इन जगहों पर युवाओं को वैक्सीन ( उम्र 18 से 44)

लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर आरवीएस एकेडमी डिमना रोड मानगो आरपी पटेल हाई स्कूल, जुगसलाई रामकृष्ण मिशन स्कूल, सिदगोड़ा विद्या भारती चिन्मिया स्कूल, टेल्को
chat bot
आपका साथी