पांच जगहों पर लगा टीकाकरण शिविर, उमड़ी भीड़

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुसाबनी में पहली बार शुक्रवार को पांच जगहों पर 18 प्लस लोगों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को दैनिक जागरण के यस फॉर वैक्सीन अभियान के तहत टीका लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:00 AM (IST)
पांच जगहों पर लगा टीकाकरण शिविर, उमड़ी भीड़
पांच जगहों पर लगा टीकाकरण शिविर, उमड़ी भीड़

संसू, मुसाबनी : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुसाबनी में पहली बार शुक्रवार को पांच जगहों पर 18 प्लस लोगों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को दैनिक जागरण के यस फॉर वैक्सीन अभियान के तहत टीका लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जागरण प्रतिनिधि ने ग्रामीणों व युवाओं को वैक्सीन लेने के फायदे भी बताए। साथ ही ग्रामीणों के मन में उतपन्न भ्रांतियों को भी दूर किया गया। इससे ग्रामीणों में वैक्सीन लेने के प्रति विश्वास बढ़ा। गोहला पंचायत भवन, पूर्वी बदिया पंचायत भवन, रविद्र संघ मुसाबनी, सीएचसी केंदाडीह व प्रखंड कार्यालय परिसर में टीकाकरण शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे। 18 प्लस के लोग कोरोना का टीका लेने के लिए सुबह से ही पंजीयन कराने के लिए केंद्र पर पहुंच गए थे। सभी केंद्रों पर एक-एक सौ लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई थी। परंतु भीड़ इतनी अधिक थी कि कई लोगों को टीका लगाए बिना ही वापस जाना पड़ा। रविद्र संघ में लोगों की भीड़ से अफरातफरी मच गई। बीडीओ सीमा कुमारी ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर लोगों को समझाया और मामला शांत किया। उन्होंने बताया कि पहले कुछ भ्रांतियों के कारण लोग वैक्सीन लेने से घबरा रहे थे। परंतु प्रचार-प्रसार के कारण अब लोगों में वैक्सीन लेने के प्रति काफी उत्सुकता देखी जा रही है। यह अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा। वैक्सीन की कमी नहीं है। सैंपल जांच में नहीं मिला एक भी कोरोना पाजिटिव : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल की ओर से शुक्रवार को किए गए सैंपल जांच में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिला। इस दौरान आरटीपीसीआर से 128 व ट्रूनेट से 34 सैंपल की जांच की गई। वहीं रैपिड किट से 46 लोगों के सैंपल की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी