टाटा स्टील में जेट 2020 के लिए निकली बहाली, ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News

Tata steel. 12 दिंसबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख लिखित ऑनलाइन परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक होगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:38 AM (IST)
टाटा स्टील में जेट 2020 के लिए निकली बहाली, ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News
टाटा स्टील में जेट 2020 के लिए निकली बहाली, ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) 2020 के लिए बहाली निकाली है। इच्छुक कोई भी बाहरी उम्मीदवार जिन्होंने डिप्लोमा किया है या कर्मचारियों के बच्चे, पत्नी (बहू या दामाद) व निबंधित कर्मचारी पुत्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर है। इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट टाटा स्टील डॉट कॉम पर जाकर कैरिअर में जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसमें टाटा स्टील जमशेदपुर, कलिंगनगर, रॉ मटेरियल डिविजन के लिए टाटा स्टील, ट्यूब डिविजन, बेयङ्क्षरग, टीजीएस, मार्केटिंग एंड सेल्स, सीआरसी वेस्ट, वायर डिविजन, हेड ऑफिस मुंबई में कार्यरत वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। 

जरुरी बातें

योग्यता : ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक्ल, मेटालर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्टूमेंटेशन, माइनिंग, माइन सर्वे का तीन या चार वर्षो का फुल टाइम कोर्स किया है। जिन्होंने आरडी टाटा टेक्नीकल इंस्टीट्यूट जमशेदपुर, बर्मामाइंस या गोपालपुर से जिन उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकाटॉनिक्स का कोर्स किया हो, आवेदन कर सकते हैं। 

अर्हता : बाहरी उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अंक जबकि कर्मचारी पुत्रों व अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ सभी सेमेस्टर में पास होना अनिवार्य। 

उम्र सीमा : बाहरी उम्मीदवारों के लिए एक मार्च 1991 जबकि एससी-एसटी व कर्मचारियों पुत्रों के लिए एक वर्ष की छूट।

लिखित परीक्षा : 10 से 20 जनवरी 2020 तक

होगी जांच : लिखित परीक्षा में सफल होने पर उनका साक्षात्कार और उसके बाद टीएमएच में मेडिकल जांच होगी। 

प्रशिक्षण : 12 माह का प्रशिक्षण 30 जुलाई 2020 से शुरू

स्टाइपेंड : 11,935 रुपये के अलावे हॉस्टल व खाने की नि:शुल्क व्यवस्था।

नियोजन : प्रशिक्षण पूरा करने पर जूनियर इंजीनियर-1 के पद पर टाटा समूह की किसी भी कंपनी में नियोजन।

मिल जाएंगे सैपल सवाल : उम्मीदवार चाहे तो वे डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट कैपाबिलिटिी डेवलपमेंट डॉट ओआरजी पर जाकर जेट के सवालों के प्रारूप से पूर्व में पूछे गए सवालों के सैपल प्राप्त कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी