अब 20 तक बंद रहेगी यूसिल, चलते रहेंगे जरूरी काम

यूसिल प्रबंधन ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए यूसिल में संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अब 20 मई तक के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान जरूरी काम चलते रहेंगे..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:30 AM (IST)
अब 20 तक बंद रहेगी यूसिल, चलते रहेंगे जरूरी काम
अब 20 तक बंद रहेगी यूसिल, चलते रहेंगे जरूरी काम

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : यूसिल प्रबंधन ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए यूसिल में संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अब 20 मई तक के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान जरूरी काम चलते रहेंगे। पिछले शनिवार की रात से एक सप्ताह के लिए बंद का निर्णय लिया गया था। प्रबंधन ने देश भर की सभी इकाइयों को बंद करने का जो निर्णय लिया है। अब कारगर साबित होती हुई दिख रही है। अब इसे आगे बढ़ाने से और भी फायदा मिलने की उम्मीद है। कोरोना के कारण कुछ दिन पहले यूसिल के दो अधिकारी मलय मंडल व डा. एनएफएक्स बारा के अलावा करीब दस कर्मचारियों का निधन हो गया है। यूसिल प्रबंधन द्वारा पिछले शनिवार को सी शिफ्ट के बाद पूरे देश के सभी इकाईयों में उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया गया था जिसे बढ़ाकर 20 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान जादूगोड़ा,नरवा, तुरामडीह, भाटीन, तुमरा पल्ली, बागजाता समेत सभी इकाई बंद रहेगी। यूसील प्रबधंन के इस निर्णय का यूसिल के 4500 कर्मियों ने सराहना की है। लॉकडाउन से कर्मियों ने राहत की सांस ली है। कई कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से काम करने भी आते है। जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा हुआ था। अब लॉकडाउन से यूसिल कर्मियों में भी संक्रमण का खतरा काफी कम हो गया है। सक्रिय सभी यूनियन के नेताओं ने कर्मियो से निवेदन किया है कि इस लॉकडाउन में सब अपने घर मे रहकर प्रबंधन के निर्णय को सार्थक करें। झामुमो नेताओं ने सुनी रतनुकोचा में ग्रामीणों की समस्या : झामुमो मुसाबनी प्रखंड समिति के नेताओं ने केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत के नेतृत्व मे पारुलिया पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुए। दौरे के क्रम मे जंगल के बीच बसे गांव रतनुकोचा मे विधायक रामदास सोरेन के विधायक निधि से बनाये गये जल मीनार का भी नेताओं ने जायजा लिया। नेताओं ने ग्रामीण संग बैठक कर अन्य समस्याओं को जाना एवं विधायक से बातें कर हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही कोविड- 19 के नियमों का पालन करने, बेवजह बाहर नहीं जाने तथा कोरोना का टीका हर ग्रामीण को लगवाने के प्रति जागरुक किया। दौरे मे मुख्य रूप से प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन , युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियनाथ बास्के सहित पंचायत के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी