Corona Vaccination: घाटिशला के वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हंगामा, लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम; इस तरह हालात हुए सामान्य

Ghatshila Jamshedpur News. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के वैक्सीनेशन सेंटर जेसी स्कूल में हंगामा कारण वैक्सीन के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन का काम छोड़ वापस लौट गई। वैक्सीनेशन के कार्य में लगी टीम के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:15 PM (IST)
Corona Vaccination: घाटिशला के वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हंगामा, लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम; इस तरह हालात हुए सामान्य
वैक्सीनेशन सेंटर जेसी स्कूल में हंगामा कर रहे लोगों को समझाते अधिकारी।

घाटशिला ( पूर्वी सिंहभूम), जासं। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के वैक्सीनेशन सेंटर जेसी स्कूल में अव्यवस्था व लोगों के हंगामा कारण वैक्सीन के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन का काम छोड़ वापस लौट गई। वैक्सीनेशन के कार्य में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की। इससे नाराज सभी स्वास्थ्यकर्मी वापस लौट गए। बाद में वरीय पदाधिकारियों की पहल पर फिर से वैसीनेशन शुरू हुआ।

जब हंगामा शुरू हुआ तबतक लगभग 100 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका था। लगभग 200 लोग वैक्सीन लेने के इंतजार में खड़े थे। शनिवार को कोविशिल्ड वैक्सीन के सेकंड डोज के लिए लोग पहुंचे थे। वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस इंतजामात नहीं होने के कारण वहां अव्यवस्था का आलम रहा। लोग वैक्सीन लेने की जल्दबाजी में दिखे। वैक्सीन लेने की होड़ में लोग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना भी भूल गए। अव्यवस्था के कारण लोगों का हंगामा बढ़ता गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को समझाने के प्रयास में लगी रही, लेकिन कई लोग मानने को तैयार नहीं दिखे। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों पर भी अभद्रता व सहयोग न करने का आरोप लगाया है।

सूचना मिलते ही पहुंचे वरीय अधिकारी

हंगामा की खबर मिलते ही फौरन वैक्सीनेशन स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो, मजिस्ट्रेट जयप्रकाश करमाली, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, घाटशिला थाना प्रभारी इन्द्रदेव राम, मुखिया कन्हाई मुर्मू, बैजू मुर्मू पहुंचे। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने स्थल पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली। हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और शारीरिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए लोगों को बैठवाया। हॉल में लोगों की गिनती की गई। बीडीओ ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों को वैक्सीन मिलेगा। किसी को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति स्वस्थ्यकर्मी के साथ गलत व्यवहार नहीं करेगा। अगर कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्यकर्मी के साथ बदसलूकी करेगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य टीम को दोबारा बुलाया गया। स्वास्थ्य टीम ने एसडीपीओ से वहां प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के द्वारा बदसलूकी किए जाने की शिकायत की। एसडीपीओ ने कार्रवाई करने की बात कही । इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन के कार्य में दोबारा लगे। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से दोबारा वैक्सीन का काम शुरू हुआ।

chat bot
आपका साथी