Bank Holiday : जल्दी से निपटा लें बैंक से जुड़े सभी कार्य, सितंबर में 12 दिन रहेगा बंद

Bank News Update सितंबर महीने में अगर आपने बैंक का कुछ काम करने को सोचा हैं तो इसे जल्द निपटा लें क्योंकि इस महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। तीज हरितालिका व गणेश चतुर्थी जैसे पर्व इसी महीने में है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 09:00 AM (IST)
Bank Holiday : जल्दी से निपटा लें बैंक से जुड़े सभी कार्य, सितंबर में 12 दिन रहेगा बंद
जल्दी से निपटा लें बैंक से जुड़े सभी कार्य, सितंबर में 12 दिन रहेगा बंद

जमशेदपुर : अगस्त माह की समाप्ति में सिर्फ एक दिन बचा है। बुधवार से सितंबर माह की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो उसे जल्दी से निपटा लें। क्योंकि सितंबर माह में 12 दिन बैंक बंद रहेगा। यानी सिर्फ 18 दिन ही खुला रहेगा। कम दिन खुलने की वजह से भीड़ अधिक रहेगी। ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इधर, चिंता का विषय यह भी है कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकता है। नतीजन आपकी परेशानी और भी बढ़ जाएगी। हालांकि, जमशेदपुर में अभी कोरोना मरीजों की स्थिति नियंत्रण में हैं। लेकिन, दूसरे राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बैंकों में छुट्टी पांच सितंबर से शुरू होगी, जो 26 सितंबर तक चलेगी। हालांकि, इसके बीच-बीच में बैंक खुलते भी रहेगा।

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

बैंक कर्मचारियों के लिए सितंबर माह आनंद भरा होगा। इसका पूरा फायदा वे उठा सकते हैं। इस दौरान कई पर्व-त्यौहार भी पड़ने वाला है। ऐसे में वे कहीं घूमने-फिरने भी जा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, सितंबर माह में कुल सात छुट्टी है। इसके अलावा सितंबर माह में बैंकों को कुल छह साप्ताहिक बंदी मिलेगी। इसके बावजूद कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक छुट्टी के दिन पड़ रहा है।

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी 5 सितंबर : रविवार 8 सितंबर : श्रीमंत शंकरदेवा तिथि 9 सितंबर : तीज हरितालिका 10 सितंबर : गणेश चतुर्थी 11 सितंबर : महीने का दूसरा शनिवार 12 सितंबर : रविवार 17 सितंबर : कर्मा पूजा 19 सितंबर : रविवार  20 सितंबर : इंद्रजात्रा 21 सितंबर : श्री नारायण गुरू समाधी दिवस 25 सितंबर : महीने का चौथा शनिवार 26 सितंबर : रविवार

chat bot
आपका साथी