आवासीय विद्यालय गोलमुरी या सुंदरनगर में रखी जाएंगी लावारिस बच्चियां Jamshedpur News

Jamshedpur News समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला बाल संरक्षण समिति सह चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई। इसमें बाल संरक्षण संबंधी मामलों में आ रही परेशानी पर विचार-विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय हुआ कि बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत बालिकाओं का

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 04:42 PM (IST)
आवासीय विद्यालय गोलमुरी या सुंदरनगर में रखी जाएंगी लावारिस बच्चियां Jamshedpur News
लावारिस बच्चियों को आवासीय विद्यालय गोलमुरी या सुंदरनगर में रखा जाएगा। प्रतीकात्मक तस्वीर

जमशेदपुर (जासं) । समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला बाल संरक्षण समिति सह चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई। इसमें बाल संरक्षण संबंधी मामलों में आ रही परेशानी पर विचार-विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय हुआ कि बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत बालिकाओं का अल्पकालीन आवासन आवासीय विद्यालय गोलमुरी या सुंदरनगर में बनाया जाए। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से व्यवस्था करने को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।

बच्चों से संबंधित मामलों में कोविड जांच की रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन से पत्राचार किया जाए। बाल मित्र थाना में समुचित व्यवस्था करने एवं बाल संरक्षण कानून से संबंधित जानकारी सभी थाना को देने हेतु उपायुक्त के स्तर से वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

बाल विवाह पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करने एवं पोक्सो से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना को निर्देशित किया जाएगा।

इस बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डा. चंचल कुमारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पुष्पा रानी तिर्की, सदस्य लकी दास, चाइल्डलाइन सब-सेंटर के निदेशक मानस दास, चाइल्डलाइन की केंद्र समन्वयक रीना दत्ता, रेलवे चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक एम अरविंदा, आदर्श सेवा संस्थान से निर्मला शुक्ला, श्रमजीवी महिला समिति से पूरबी पॉल व समिति के अन्य सदस्य-पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी