72 सुरक्षा कर्मियों के पैसे का गबन कर रहा यूसिल प्रबंधन व संवेदक : बाघराय मार्डी

माटीगोड़ा स्थित जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:00 AM (IST)
72 सुरक्षा कर्मियों के पैसे का गबन कर रहा यूसिल प्रबंधन व संवेदक : बाघराय मार्डी
72 सुरक्षा कर्मियों के पैसे का गबन कर रहा यूसिल प्रबंधन व संवेदक : बाघराय मार्डी

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : माटीगोड़ा स्थित जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी मौजूद थे। बैठक में यूसिल प्रबंधन के द्वारा वेतन से पैसे की कटौती की गई थी जो विगत एक वर्षो से नही दिया गया हैं। इसी संर्दभ में विगत एक वर्षो से सुरक्षा कर्मियों ने यूसिल प्रबंधन के विरूद्ध आंदोलन करते आ रहे हैं। इस आंदोलन में जिला परिषद बाघराय मार्डी का अहम योगदान हैं। वहीं इस मामले में 28 जुलाई को प्रखण्ड कार्यालय मुसाबनी में बीडीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई थी जिसमें संवेदक को एक माह के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर भुगतान करने का आदेश दिया गया था परंतु एक माह गुजर जाने के बाद भी कोई नि‌र्ष्कस नही निकला। एक्स बीएसएफ सह सुरक्षा कर्मी माधव सिंह मुंडा ने कहा कि कुल 72 सुरक्षा कर्मियों का 24 महीने के वेतन से गलत तरीके से सात प्रतिशत कटौती बीमा एवं अन्य मद के नाम से कटौती की गई हैं। वहीं जिला परिषद बाघराय मार्डी ने कहा कि यूसिल प्रबंधन के अधिकारी और संवेदक के मिली भगत से 72 सुरक्षा कर्मियों का सात प्रतिशत पैसे का गबन किया गया है। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि सुरक्षाकर्मियो का राशि भुगतान ना हो जाए। कहा कि नियमत: इस मामले में डीजीआर रूल के तहत इसका भुगतान सुरक्षा एजेंसी को ही करना था। 28 नवंबर की बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बनी कि एक माह के अंदर एजेंसी इसका भुगतान करेगी। यदि भुगतान नहीं हुआ तो एजेंसी की जमा गारंटी राशि से इसका भुगतान कंपनी सुरक्षाकर्मियों को करेगी। बैठक में वीर सिंह सुंडी, राम विनोद बानरा, राम चंद्र मांझी, बुधराई मुर्मू, कमलेश कुमार गोराई, अर्जुन मार्डी, राम चंद्र मांझी, मंगल चंद्र मुर्मू, नारायण हांसदा, लखन चंद्र मुर्मू, विमल मुंडा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी