अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत पुतरु गांव के समीप गंगा होटल के पास एनएच 18 पर अलग-अलग दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। पुतरु गांव निवासी सूरज सिंह सड़क पार करने के दौरान कार के चेपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:30 AM (IST)
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

संवाद सूत्र, गालूडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत पुतरु गांव के समीप गंगा होटल के पास एनएच 18 पर अलग-अलग दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। पुतरु गांव निवासी सूरज सिंह सड़क पार करने के दौरान कार के चेपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सूरज को 108 एम्बुलेंस में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा। जहां सूरज इलाज चल रहा। स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक रोड के किनारे खड़ा था, घाटशिला की और से आ रही ऑल्टो कार के आगे कूद गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसी गाड़ी से युवक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। घटना के सूचना पर गालूडीह पुलिस स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया, कार को जब्त कर थाना ले आई। आपसी सुलह पर कार को थाना से छोड़ा गया। वही गुरुवार रात को जमशेदपुर से गालूडीह क्षेत्र के बागालगोरा निवासी दुर्गा चरण सिंह घर रहा था, अंधेरा के कारण सड़क पर बैठे गाय को देख नही पाया, सीधे ठोकर मार दिया, दुर्घटना में दुर्गा चरण गंभीर रूप से घायल हो गया, लोगो ने 108 एम्बुलेंस में अनुमंडल अस्पताल भेजा, स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया, रिम्स में दुर्गा का स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीआरपीएफ जवान ने किया आत्महत्या का असफल प्रयास : सीआरपीएफ जोनल ट्रेंनिग सेंटर मुसाबनी मोहनडेरा में शुक्रवार की देर रात 154 बटालियन के हवलदार रतन लाल जाट ने आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया, जिसे साथी जवानों के सहयोग से बचा लिया गया। फिलहाल सीआरपीएफ जवान का इलाज जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल के आइसीयू में चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि हवलदार रतन लाल जाट कुछ दिनों पूर्व ही ट्रेनिग करने आए जवानों के साथ यहां आए थे। उन्हें मेष कमांडर की जिम्मेदारी भी दी गई थी। शुक्रवार की देर रात अपना काम निपटा कर फांसी के फंदे पर लटक गया। साथी जवानों ने आनन-फानन में उन्हें फंदे से उतारा। इस घटना की सूचना जवानों ने बड़े अधिकारियों को दी। मुसाबनी पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई। मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर, एसआइ रंजन कुमार पासवान आदि पुलिस बल के साथ मोहन डेरा कैंप पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल जवान को तत्काल इलाज के लिए सीआरपीएफ के अधिकारियों के माध्यम से ब्रह्मानंद अस्पताल भेजा गया। सीआरपीएफ के अधिकारी इस घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं। हवलदार रतन लाल जाट ने पारिवारिक विवाद या अन्य किसी कारण से आत्महत्या का प्रयास किया, इसकी जांच की जा रही है। बताते चलें की इससे पूर्व 29 मई 2021 को सीआरपीएफ 11 बटालियन के एक जवान चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संजय कुमार ने मोहनडेरा जोनल ट्रेनिग सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

chat bot
आपका साथी