मुसाबनी बाजार में दो दुकानें दुकान सील

मुसाबनी में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा नियम के विरुद्ध चोरी-छिपे दुकान खोल कर सामान की बिक्री किए जाने की सर्विलांस टीम के शिकायत पर सोमवार को मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बाजार की मुख्य सड़क के किनारे एक मनिहारी एवं कपड़े की दुकान में दुकानदार द्वारा शटर उठाकर ग्राहकों को सामग्री देते देख लिया..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:00 AM (IST)
मुसाबनी बाजार में दो दुकानें दुकान सील
मुसाबनी बाजार में दो दुकानें दुकान सील

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा नियम के विरुद्ध चोरी-छिपे दुकान खोल कर सामान की बिक्री किए जाने की सर्विलांस टीम के शिकायत पर सोमवार को मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बाजार की मुख्य सड़क के किनारे एक मनिहारी एवं कपड़े की दुकान में दुकानदार द्वारा शटर उठाकर ग्राहकों को सामग्री देते देख लिया। थाना प्रभारी ने दोनों दुकान पर कार्रवाई करते हुए तत्काल सर्विलांस टीम को बुलवाकर दोनों दुकान को सील करवा दिया। ग्राहकों को भी जमकर फटकार लगाई। जानकारी हो कि चोरी-छिपे मुसाबनी बाजार में कई दुकानदार धड़ल्ले से सामान की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने दुकानदारों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। दोनों दुकान के स्टाफ को पुलिस अपने साथ थाना ले आई। जिन्हें देर शाम पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। चाकुलिया में 384 लोगों का हुआ टीकाकरण : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में कुल 384 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयुवाले 204 एवं 18 से 44 वाले 180 लोगों को टीका लगा। स्वास्थ्य कर्मियों ने जुगीतोपा पंचायत में गांव-गांव घूमकर 133 लोगों का टीकाकरण किया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 71 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। मनोहर लाल विद्यालय परिसर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक कराने वाले 180 युवाओं को टीका लगाया गया। इधर सीएचसी में सोमवार को 240 लोगों की जांच रैबिट एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से की गई जिनमें तीन पाजिटिव पाए गए। टीकाकरण में चार पंचायतों का प्रदर्शन खराब : बीडीओ : टीकाकरण को ले कर सोमवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ शालिनी खलखो की अध्क्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई। बैठक में 21 जून से 18 प्लस उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण पर चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर सुबह 9 से 12 बजे तक 18 प्लस व 12 बजे के बाद 45 प्लस की उम्र के लोगों को टीका दिया जाएगा। बैठक में कानास, जूनबनी, चुकरीपाड़ा व रावताडा पंचायतों का प्रदर्शन टीकाकरण में खराब पाया गया। बीडीओ ने कहा कि संबंधित कर्मियों को इस मामले को लेकर शोकॉज किया जाएगा। साथ ही वेतन रोकने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बैठक में चिकित्सा प्रभारी डा. अखौरी ज्ञानेंद्र प्रसाद, पशुपालन पदाधिकारी डा. ज्योतिद्र नारायण, बीईईओ राम नरेश राम, बीपीएम अभय कुमार, बीपीओ राखाल चंद्र पाल, सत्येंद्र कुमार, दीपक कुमार बेरा, शांति हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी