कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़ाए दो होटल संचालक, 24 घंटे के लिए सील

शुक्रवार को डुमरिया बाजार में पुलिस-प्रशासन ने कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया। अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम एवं थाना प्रभारी विनोद टुडू ने एक-एक दुकान में मास्क व शारीरिक दूरी की जांच की..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:10 AM (IST)
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़ाए दो होटल संचालक, 24 घंटे के लिए सील
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़ाए दो होटल संचालक, 24 घंटे के लिए सील

संवाद सूत्र, डुमरिया : शुक्रवार को डुमरिया बाजार में पुलिस-प्रशासन ने कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया। अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम एवं थाना प्रभारी विनोद टुडू ने एक-एक दुकान में मास्क व शारीरिक दूरी की जांच की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर नैतिक होटल व कृष्ण होटल के 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया। साथ ही होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि होटल खुला दिखा तो 15 दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा। पुलिस ने वाहन व बाइक सवारों की भी जांच की। इस दौरान लापरवाह बाइक सवारों पुलिस ने लाठियां भी बरसाई। पुलिस ने कुछ बाइक सवारों को कान पकड़ कर उठक-बैठक भी कराया। इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। डुमरिया बाजार के सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी पालन कराने का निर्देश दिया गया। कल बंद रहेगा नरसिंहगढ़ का साप्ताहिक हाट : शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रभारी थाना प्रभारी तरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रामनवमी एवं रमजान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने व लापरवाही बरते जाने को गंभीरता से लेते हुए रविवार को नरसिंहगढ़ स्थित साप्ताहिक हाट को बंद करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा रामनवमी में झंडा जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया गया । मस्जिदों में शारीरिक दूरी का पालन कर व मास्क पहनकर ही इबादत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि सभी दुकानदारों को आवश्यक रूप से टीकाकरण या जांच का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा उनकी दुकान सील कर दी जाएगी। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीडीओ शालिनी खलखो, पुलिस इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता, पीएसआइ अवनीश कुमार, अर्जुन यादव, जिला पार्षद आरती सामाद, पंसस रत्ना मिश्रा, मुखिया बुद्धेश्वर नायक, पूर्ण चंद्र सिंह, नीलमणि मुर्मू, आरसु मनी टुडू, ग्राम प्रधान विशाल नामाता, मुस्लिम कमेटी के सदर खालिद खान, शकील अहमद, आदिल मुर्तजा, संजीत भालूक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी