जमशेदपुर के बर्मामाइंस में दो गुटों में संघर्ष, थाने का घेराव, ये रही वजह Jamshedpur News

बर्मामांइस थाना अंतर्गत सिद्धो-कान्हो बस्ती में मंगलवार रात आपसी रंजिश में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हुआ। पथराव में दो लोग घायल हुए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:59 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:01 AM (IST)
जमशेदपुर के बर्मामाइंस में दो गुटों में संघर्ष, थाने का घेराव, ये रही वजह Jamshedpur News
जमशेदपुर के बर्मामाइंस में दो गुटों में संघर्ष, थाने का घेराव, ये रही वजह Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर के बर्मामांइस थाना अंतर्गत सिद्धो-कान्हो बस्ती में मंगलवार रात आपसी रंजिश में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हुआ। पथराव में दो लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग बर्मामाइंस थाना पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया। घायलों में कैरेज मुस्लिम बस्ती का रहने वाला मो शाहिद और टेल्को निवासी दिलीप सिंह शामिल हैं। दोनों घायलों को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।

एक पक्ष से घायल मो शाहिद के परिवार के सदस्यों का कहना था कि वह अपने काम से सिद्धो कान्हो बस्ती गया था। वहां बस्ती के ही कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की। मो शाहिद ने बताया की बस्ती में रहने वाले सोनू कर्मकार, सोनू कहार, टेल्को के विनित सिंह, दिलीप सिंह और सूरज ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट की। दूसरे पक्ष के सोनू ने शाहिद पर आरोप लगते हुए कहा कि बस्ती की शराब दुकान के पास वे लोग नशा कर अक्सर अड्डाबाजी करते हैं। इसके बाद वहां से गुजरने वाली बस्ती की महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं। मंगलवार को जब उसने इसका विरोध किया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए।

मह‍िलाओं ने लगाया अभद्र व्‍यवहार का आरोप

सिद्धो कान्हो बस्ती से थाना पहुंचे दर्जनों महिलाओं ने शाहिद व उसके साथियों पर बस्ती में घुस कर पथराव करने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। इधर सोनू के जीजा संतोष सिंह का कहना था शाहिद उनका पूर्व परिचित है और उन्होंने ही बस्ती में शाहिद को अपने काम से बुलाया था। सोनू और अन्य युवकों ने पुराने विवाद को लेकर आने पर आपत्ति जताई और मारपीट करना शुरू कर दिया। देर रात तक थाने में दोनों पक्ष जुटे रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी