मऊभंडार पंचायत समिति सदस्य के प्रयास से दो दिव्यांग को मिला ट्राइ साइकिल

मऊभंडार पूर्वी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला के प्रयास से मंगलवार को पावड़ा पंचायत व गोपालपुर पंचायत के एक-एक दिव्यांग को ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया। ट्राई साइकिल मिलने से गोापलपुर की पंचायत के नालापार निवासी दिव्यांग रतन कुमार चौधरी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:23 PM (IST)
मऊभंडार पंचायत समिति सदस्य के प्रयास से दो दिव्यांग को मिला ट्राइ साइकिल
आटो में बैठी दिव्यांग व सामने खड़ी पंसस निर्मला शुक्ला।

संवाद सहयोगी, घाटशिला : मऊभंडार पूर्वी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला के प्रयास से मंगलवार को पावड़ा पंचायत व गोपालपुर पंचायत के एक-एक दिव्यांग को ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया। ट्राई साइकिल मिलने से गोापलपुर की पंचायत के नालापार निवासी दिव्यांग रतन कुमार चौधरी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। वहीं पावड़ा पंचायत के नवाब कोठी निवासी दिव्यांग आयशा परवीन भी बहुत खुश दिखी। इस संबंध में पंसस निर्मला शुक्ला ने बताया कि दोनों दिव्यांग की स्थिति काफी खराब है। दोनों चल फिर नही पाते है। इसके लिए तत्काल सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा से आवेदन देकर ट्राइ साइकिल देने की मांग की गई, उन्होंने देने से असमर्थता जाहिर की। इसके बाद तत्कालीन प्रभारी बीडीओ रिकूं कुमार से आग्रह कर कल्याण विभाग के गोदाम में वर्षों से रखा हुआ ट्राइ साइकिल उपलब्घ कराने की मांग की गई। प्रभारी  बीडीओ ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बबलू सोरेन से बात कर ट्राइ साइकिल देने का निर्देश दिया। मंगलवार को कल्याण पदाधिकारी ने गोदाम में रखे दो ट्राइ साइकिल दोनों दिव्यांग को उपलब्ध कराया। इसके लिए उन्होंने पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। वही दिव्यांग के परिवार वालों ने पंसस निर्मला शुक्ला के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे पंचायत की पंचायत प्रतिनिधि ने जो काम किया है, उसके लिए हम परिवार वाले उनके आभारी है।

chat bot
आपका साथी