मानुषमुड़िया में मंदिर के चबूतरे पर चढ़ी ट्रक, बाल-बाल बचे कई लोग

चाकुलिया बहरागोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित बरसोल थाना क्षेत्र के मानुषमुड़िया गांव में शुक्रवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हुआ यूं कि सड़क से सटे गांव के महावीर मंदिर के चबूतरे पर स्थानीय लोग रामनवमी को लेकर बैठक कर रहे थे..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:10 AM (IST)
मानुषमुड़िया में मंदिर के चबूतरे पर चढ़ी ट्रक, बाल-बाल बचे कई लोग
मानुषमुड़िया में मंदिर के चबूतरे पर चढ़ी ट्रक, बाल-बाल बचे कई लोग

संवाद सूत्र, चाकुलिया : चाकुलिया बहरागोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित बरसोल थाना क्षेत्र के मानुषमुड़िया गांव में शुक्रवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हुआ यूं कि सड़क से सटे गांव के महावीर मंदिर के चबूतरे पर स्थानीय लोग रामनवमी को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बहरागोड़ा की तरफ से लौह अयस्क से लदी भारी-भरकम ट्रक तेज रफ्तार से आई। चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया तब तक उसके ठीक पीछे चल रहे एक अन्य वाहन ने उसे ठोक दिया। इसके साथ ही मंदिर के बाहर बन रहे पंडाल को तोड़ते हुए ट्रक चबूतरे पर चढ़ गया। इस दौरान मंदिर के बाहर खड़े दो बाइक एवं दो साइकिल ट्रक के नीचे आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बैठक कर रहे लोगों ने भागकर इसी तरह जान बचाई। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीछे से धक्का मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बरसोल थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक के चालक एवं खलासी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। विदित हो कि बहरागोड़ा-चाकुलिया मार्ग पर बड़ी संख्या में लौह अयस्क से लदे भारी वाहन रात भर अनियंत्रित गति से चलते हैं। माना जाता है कि टोल टैक्स एवं कर चोरी के प्रयास में यह वाहन एनएच छोड़कर इस मार्ग से आवागमन करते हैं। हादसे की संभावना को देखते हुए इस संबंध में स्थानीय लोग कई बार पुलिस प्रशासन को शिकायत भी कर चुके हैं। रसोईया ने शिक्षक पर लगाया दु‌र्व्यवहार व दुष्कर्म करने का आरोप : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय स्वर्गछिड़ा के शिक्षक सुब्रतो कुमार साव पर स्कूल की रसोईया ने दु‌र्व्यवहार व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह मामला एसएमसी में जाने के बाद अध्यक्ष चैताली कर्मकार ने बीईईओ रामनरेश राम को ज्ञापन सौंप संबंधित मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर वार्ड सदस्य सालखन मांडी, पंसस प्रतिनिधि कार्तिक नाथ, दिनेश कर्मकार, बबलू कर्मकार आदि उपस्थित थे। एसएमसी अध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रसोइया द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर एक अप्रैल को एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक हुई थी। बैठक में संबंधित रसोईया ने शिक्षक पर अश्लील हरकत व दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। बैठक में इस आरोप को सही पाया गया। शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार की है। रसोईया ने एसएमसी के समक्ष लिखित बयान में कहा है कि जनवरी 2021 से ही संबंधित शिक्षक उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। उन्हें वेतन बढ़ाने व नौकरी पक्की कराने का प्रलोभन भी दिया जा रहा था। परंतु वह वह इंकार करती रही। 13 फरवरी को संबंधित शिक्षक ने सरस्वती पूजा के लिए स्कूल की सफाई करने के लिए बुलाया था। वह गांव की कालो दासी के साथ स्कूल की सफाई करने गई थी। थोड़ी देर बाद कालो दासी को वापस भेज दिया गया और संबंधित शिक्षक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस मामले में रसोईया की ओर से घाटशिला न्यायालय में शिकायत वाद भी दर्ज कराया गया है। बीईईओ ने कहा कि एसएमसी अध्यक्ष की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक द्वारा रसोईया के साथ दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। वे शनिवार को स्कूल जाएंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित शिक्षक सुब्रोतो साव ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सरस्वती पूजा के समय स्कूल में दो रसोईया थीं। ऐसे में दुष्कर्म का आरोप लगाना सरासर गलत है। दुर्भावना से प्रेरित होकर षड्यंत्र के तरह उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी