त्रिदेव, रितुपर्णा व दीपाली ने लहराया परचम

गुरुवार को प्रकाशित जैक बोर्ड के परीक्षाफल में स्थानीय शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र त्रिदेव महतो ने 93.2 प्रतिशत यानी 466 कुल अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर एवं प्रखंड का सेकंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। त्रिदेव के अलावा विद्यालय के संजीत मांडी 91.6 तथा विवेकानंद महतो 90 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:00 AM (IST)
त्रिदेव, रितुपर्णा व दीपाली ने लहराया परचम
त्रिदेव, रितुपर्णा व दीपाली ने लहराया परचम

संवाद सूत्र, चाकुलिया : गुरुवार को प्रकाशित जैक बोर्ड के परीक्षाफल में स्थानीय शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र त्रिदेव महतो ने 93.2 प्रतिशत यानी 466 कुल अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर एवं प्रखंड का सेकंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। त्रिदेव के अलावा विद्यालय के संजीत मांडी 91.6 तथा विवेकानंद महतो 90 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय से कुल 31 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा इस वर्ष दी थी जिसमें सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। उधर, आनंदमार्ग विद्यालय की छात्रा रितुपर्णा महतो 91.8 प्रतिशत अंक के साथ अपने विद्यालय की टॉपर बनी। दूसरे स्थान पर राम हांसदा 91.6 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर ज्योति पांडे 90.4 प्रतिशत रहे। विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए। स्थानीय मॉडल स्कूल के छात्रों का परीक्षा फल भी उल्लेखनीय रहा। कुल 26 छात्रों में 24 प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा पूजा सीट 78.4 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रही। दूसरे स्थान पर भाग्यश्री पातर तथा तीसरे स्थान पर अब्बास हसन रहे। शहर के केएनजे उच्च विद्यालय से कुल 142 विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा दी थी। इसमें 68 प्रथम श्रेणी, 69 द्वितीय श्रेणी तथा 5 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित हुए। कुंवर बास्के 75.4 प्रतिशत के साथ पहले, रंजीत मांडी 74.4 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा जीतराय मुर्मू 72.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। रोहित भविष्य में बनना चाहता है इंजीनियर : पूर्वी सिंहभूम जिला की टॉप टेन की सूची में कोकपाड़ा हाईस्कूल के छात्र रोहित का नाम आठवें नंबर है। उसका बड़ा भाई लखींदर मुर्मू पिछले साल जिला टॉपर था। रोहित के पिता गुमदा हेंब्रम किसान है तथा मांग जासमि हेंब्रम गृहणी है। खेती बाड़ी ही उनकी आजीविका का साधन है। रोहित ने कहा कि लोग सरकारी स्कूलों में पढ़ना नहीं चाहते, यह गलत धारणा है। इस धारणा को समाज के प्रबुद्ध लोगों को ही बदलना होगा। वह सरकारी स्कूल से प्लस टू करेगा और भविष्य में वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। रोहित को 500 में 469 अंक प्राप्त हुए है। उसके आइटी में 94, इंग्लिश में 95, गणित में 94, साइंस में 98, सोशल साइंस में 88 अंक प्राप्त हुए है।

chat bot
आपका साथी