पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

आइआरबी-2 कैंप मुसाबनी में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। आइआरबी 3 के कमांडेंट संजय रंजन सिंह ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:00 AM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, मुसाबनी : आइआरबी-2 कैंप मुसाबनी में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। आइआरबी 3 के कमांडेंट संजय रंजन सिंह ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके अलावा पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन, चतुर्थवर्गीय यूनियन के नेता एवं जवानों ने भी अमर शहीद स्मृति पर फूल माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट संजय रंजन सिंह ने कहा कि इस दिवस को उन बहादुर पुलिस शहीदों की याद में मनाया जाता हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गवाईं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख इलाके के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। तभी से हर वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत सुर वीरों की स्मृति में पुलिस संस्मरण दिवस परेड का आयोजन किया जाता है। 1 सितंबर 2020 से 30 अगस्त 2021 तक झारखंड में कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को भी उन्होंने नाम बताया ,कहा इस दौरान हवलदार देवेंद्र कुमार पंडित, आरक्षी किरण सुरीन, हरिद्वार साह, दुलेश्वर पारस वीरगति को प्राप्त हुए थे। मुसाबनी आइआरबी कैंप में अधिकारियों और जवानों ने पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। वरीय अधिकारियों ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद जवानों ने शहीदों को सलामी दी। पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने शस्त्र झुकाकर नम आंखों से शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर कमांडेंट संजय रंजन सिंह, डीएसपी दिनेश मुर्मू, सुमन कुमार, विशाल होनहागा, बनवारी यादव, अनिल सिंह, अवधेश शर्मा ,बालेश्वर पोदार ,नंदकेश्वर राय, जयराम मिस्त्री, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह, चंदन झा, शक्तिमय मंडल, शशि चंद्र भूषण, जयंत प्रधान, विश्वनाथ किस्कू, हेमकांत बेग, सतेंद्र मिश्र, संजय सिंह आदि जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी