आइसीसी कारखाना में 11 बजे सायरन बजा कर दी जाएगी श्रद्धांजलि

वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 14 जून सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन दैनिक जागरण द्वारा किया जा रहा है। सुबह जो जहां हैं वहीं खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दे..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:30 AM (IST)
आइसीसी कारखाना में 11 बजे सायरन बजा कर दी जाएगी श्रद्धांजलि
आइसीसी कारखाना में 11 बजे सायरन बजा कर दी जाएगी श्रद्धांजलि

संस, घाटशिला : वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 14 जून सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन दैनिक जागरण द्वारा किया जा रहा है। सुबह जो जहां हैं, वहीं खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दे। साथ ही संक्रमितों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करें। दैनिक जागरण के इस मुहिम से जुड़कर एचसीएल/आईसीसी कंपनी प्रबंधन कंपनी का सायरन बजा कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना की प्रार्थना करेंगे। मऊभंडार ताम्र नगरी में सुबह 11 बजे सायरन बजते ही क्षेत्र के लोग जहां हो अपने स्थान, प्रतिष्ठानों तथा घरों में खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित करें। लाल बहादुर थापा की स्मृति में लगाए 50 पौधे : राखा माइंस निवासी 56 वर्षीय रेलवे कर्मी लाल बहादुर थापा उर्फ छोटू थापा के पुण्य स्मृति में जादूगोड़ा मोड़ सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी व दौनिक जागरण के मिशन आक्सीजन के तहत पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बिस्ट के नेतृत्व में रविवार को जादूगोडा के मुक्तिधाम में 50 पौधे लगाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बरगद, क्रंच, नीम , पीपल, आदि के पेड़ शामिल है। दैनिक जागरण परिवार की ओर से सोमवार को सर्व धर्म सभा के तहत उनकी स्मृति पर पौधोरापण कर उनके प्रति श्रद्धांजिल अर्पित करेगा। मौके पर सुशील अग्रवाल, अमित साहू, संजू वारिक, प्रेम गुप्ता, टीटू सरदार, गुरुचरन सिंह, मोहन रजक, चन्दना महंती, बंटी कांवटिया, योगेश अग्रवाल,मंटू शर्मा,डॉ सुशील अग्रवाल, जे पी लोधा, उदय चौधरी,पंकज कुमार, गोपाल साहा, उदय लाहा,सहित काफी सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी