Jharkhand, Chaibasa News: 27 वीं पुण्यतिथि पर गोइलकेरा में शहीद देवेंद्र माझी को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Jharkhand Chaibasa News पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में जल जंगल व जमीन आंदोलन के पुरोधा शहीद देवेन्द्र माझी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने नमन किया। शहीद शक्ति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर लोगों ने उनका स्मरण किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:10 AM (IST)
Jharkhand, Chaibasa News: 27 वीं पुण्यतिथि पर गोइलकेरा में शहीद देवेंद्र माझी को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम को संबोधित करतीं देवेन्द्र माझी की विधवा और राज्य की कैबिनेट मंत्री जोबा माझी।

गोईलकेरा(पश्चिमी सिंहभूम), जागरण संवाददाता। गोइलकेरा में जल, जंगल व जमीन आंदोलन के पुरोधा शहीद देवेन्द्र माझी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने नमन किया। दशकों तक गरीब आदिवासियों, शोषितों के बुलंद आवाज रहे देवेन्द्र माझी के शहीद शक्ति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर लोगों ने उनका स्मरण किया।  गोइलकेरा हाट स्थित शक्ति स्थल पर सबसे पहले दिवंगत देवेन्द्र माझी की विधवा और राज्य की कैबिनेट मंत्री जोबा माझी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके पुत्र जगत और उदय समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत देवेंद्र माझी के स्मारक पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए।

गोइलकेरा के गांवों के अलावा जिले के दूसरे प्रखंडों और सुदूर क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण और झामुमो कार्यकर्ताओं ने गोइलकेरा पहुंचकर अपने प्रिय नेता को पारंपरिक तरीके से याद किया। इस दौरान शरीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर झामुमो नेता सन्नी उरांव, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, झारखंड आंदोलन कारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, इकबाल अहमद, अशोक वर्मा, लखन बोदरा, अकबर खान, बुधराम उरांव और चमरू जामुदा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्य्रकम में पार्टी के गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष मनसुख गोप, दीपक प्रधान, अघना कंडुलना, हरीश बोदरा, प्रिंस खान, गणेश बोदरा, वसीम खान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी