पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि, दिल्‍ली में हो गया निधन Jamshedpur News

बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की संरक्षक व पटना वीमेंस कॉलेज में हिंदी की विभागाध्यक्ष रहीं डॉ. वीणा श्रीवास्तव का दो अगस्त की रात को दिल्ली में निधन हो गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:26 PM (IST)
पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि, दिल्‍ली में हो गया निधन Jamshedpur News
पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि, दिल्‍ली में हो गया निधन Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की संरक्षक व पटना वीमेंस कॉलेज में हिंदी की विभागाध्यक्ष रहीं डॉ. वीणा श्रीवास्तव का दो अगस्त की रात को दिल्ली में निधन हो गया। वह पटना के सांसद रहे स्वर्गीय डॉ. शैलेंद्रनाथ श्रीवास्तव की पत्नी थीं।

83 वर्षीय डॉ. वीणा श्रीवास्तव को जमशेदपुर की बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग ने ऑनलाइन शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी। फिलहाल सहयोग की अध्यक्ष उनकी पुत्री डॉ. जूही समर्पिता हैं। इस सभा में डॉ मुदिता चंद्रा ने कहा कि डॉ वीणा श्रीवास्तव की स्मृतियों पर आधारित सदस्यों के संस्मरण की एक पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। डॉ. वीणा श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने वालों में सहयोग की उपाध्यक्ष सुधा गोयल, सचिव विद्या तिवारी, डॉ. अरुण सज्जन, पद्मा मिश्रा, डॉ. आशा गुप्ता, इंदिरा पांडेय, ज्योत्सना अस्थाना, कृष्णा सिन्हा, पुष्पांजलि मिश्रा, सरिता सिंह, सीमा कुमार, गीता दुबे, अपर्णा संत सिंह आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी