Indian Railways News : दूसरे राज्य से आने वाले यात्री न हो परेशान, आपके लिए रेलवे ने खोल रखे हैं दरवाजे

Railway News कोरोना महामारी में एक बार फिर यात्री घर लौटने लगे हैं। खासकर मुंबई दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए मुंबई से पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के लिए 17 स्पेशल ट्रेन चला रही हैं।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:19 PM (IST)
Indian Railways News : दूसरे राज्य से आने वाले यात्री न हो परेशान, आपके लिए रेलवे ने खोल रखे हैं दरवाजे
दूसरे राज्य से आने वाले यात्री न हो परेशान, आपके लिए रेलवे ने खोल रखे हैं दरवाजे

जमशेदपुर : कोरोना महामारी एक बार फिर चरम पर है। ऐसे में दूसरे शहर में आने वाले यात्री एक बार फिर घर लौटने लगे हैं। खासकर मुंबई दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है।

यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए मुंबई (Mumbai) से पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के लिए 17 स्पेशल ट्रेन चला रही हैं। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को वेबिनार के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई से यात्रियों को लौटने के लिए पर्याप्त ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिसका आवश्यकता के अनुसार परिचालन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले से ही 180 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुंबई से 17 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें 14 ट्रेनें ऐसी हैं जो पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों से गुजरेंगी, जबकि तीन ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहरेगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्टेशनों के लिए और 28 स्पेशल ट्रेन जल्द ही चलाया जाएगा। इसमें से अधिकतर स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों तक आएगी। वहीं अन्य स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।

महाप्रबंधक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के उपाए किए जा रहे हैं। राज्य सरकारों के सहयोग से हम किसी भी प्रकार चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई से बिहार झारखंड में भारी तादाद में यात्री पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी से क्राउड मैनेजमेंट में मदद मिल रही है। महाप्रबंधक ने कहा कि पायलट, गार्ड, टीटीई सहित हमारे जितने भी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। इन सभी को वैक्सीनेट किया जा चुका है। 

chat bot
आपका साथी