Train Ticket Booking : जानें कैसे मिनटो में बुक होगा पेटीएम से ट्रेन टिकट, कैसे करेंगे पीएनआर चेक

Train Ticket Booking पेटीएम से अब मिनटों में ट्रेन का टिकट बुक हो जाएगा। पेटीएम यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने पीएनआर स्टेटस चेक करने सीट की उपलब्धता ट्रेन शिड्यूल खोजने व बहुत कुछ करने की अनुमति देता है। सिर्फ इसके लिए तरीका जानना होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:05 AM (IST)
Train Ticket Booking : जानें कैसे मिनटो में बुक होगा पेटीएम से ट्रेन टिकट, कैसे करेंगे पीएनआर चेक
स्टेप बाय स्टेप जानते हैं पेटीएम से ट्रेन बुक करने का तरीका।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पेटीएम से अब मिनटों में ट्रेन का टिकट बुक हो जाएगा। पेटीएम यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने, पीएनआर स्टेटस चेक करने, सीट की उपलब्धता, ट्रेन शिड्यूल खोजने व बहुत कुछ करने की अनुमति देता है। सिर्फ इसके लिए तरीका जानना होगा। भारत में लाखों लोग पेटीएम का बड़े स्तर पर उपयोग करते हैं।

पेमेंट प्लेटफॉर्म को अकेले गूगल प्ले स्टोर से दस करोड़ से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप ऐप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। पेटीएम यूजर्स को न केवल पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है बल्कि ट्रेन टिकट बुकिंग सहित कई अन्य चीजें भी करता है। पेटीएम यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने, पीएनआर स्टेटस चेक करने, सीट की उपलब्धता, ट्रेन शिड्यूल खोजने व बहुत कुछ करने की अनुमति देता है। पेटीएम के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करना बेहद आसान है। इसके लिए अपना यूजर नेम व पासवर्ड के साथ लॉगइन करना है। या अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर उसी फोन नंबर पर भेजना है तथा ओटीपी दर्ज करना है।

अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं पेटीएम से ट्रेन बुक करने का तरीका

स्टेप एकः पेटीएम डॉट कम ट्रेन-टिकट खोलना है। स्टेप दो: सोर्स और डेस्टिनेश्न स्टेशन चुनना है। स्टेप तीन: अपनी ट्रेन चुनें और सीट की उपलब्ध चेक करें। स्टेप चार: बुक ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना आइआरसीटीए लागइन आईडी दर्ज करना है। स्टेप पांच: फॉर्म में सभी जरुरी डिटेल्स भरना है और बुक ऑप्शन पर क्लिक करना है। स्टेप छह: पेमेंट के लिए आगे बढ़ना है। स्टेप सात: पेटीएम डेबिट या क्रेडिड कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या किसी अन्य सहित विभिन्न माध्यमों से भुगतान करने की अनुमतिदेता है। ऐसे में उपयुक्त भुगतान विकल्प का चयन करना है। स्टेप आठ: आइआरसीटीसी की वेबसाइट प भेज दिया जाएगा। वहां अपना पासवर्ड दर्ज करना है। स्टेप नौ: एक बार जब आइआरसीटीसी पासवर्ड दर्ज करते हैंं तो उसका ट्रेन टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा। स्टेप दस : अब सीधे पेटीएम ऐप से कंफर्म टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। वेटिंग टिकट के मामले में पेटीएम पीएनआर स्टेटस चेक करने की अनुमति देता है।
chat bot
आपका साथी