अगले महीने शुरू हो जाएगा अंडरब्रिज से आवागमन

शहर के लोगों को रेलवे फाटक पर रोजाना घंटों लग रही जाम से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले जनवरी माह से रेल फाटक के समीप निर्माणाधीन अंडर ब्रिज चालू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:30 AM (IST)
अगले महीने शुरू हो जाएगा अंडरब्रिज से आवागमन
अगले महीने शुरू हो जाएगा अंडरब्रिज से आवागमन

संवाद सूत्र, चाकुलिया : शहर के लोगों को रेलवे फाटक पर रोजाना घंटों लग रही जाम से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले जनवरी माह से रेल फाटक के समीप निर्माणाधीन अंडर ब्रिज चालू हो जाएगा। इस संबंध में अंडर ब्रिज का काम देख रहे स्थानीय रेल अधिकारियों का कहना है कि 31 जनवरी के पहले हर हाल में अंडर ब्रिज से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अंडर ब्रिज निर्माण का काम इन दिनों जोर-शोर से किया जा रहा है। ब्रिज के नीचे गडर लगाने का काम भी हाल ही में पूरा कर लिया गया। अब ब्रिज के दोनों तरफ ढलाई सड़क बनाने का काम तीव्र गति से चल रहा है। बता दें कि चाकुलिया का रेलवे फाटक शहर की यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बन गया था। यहां ओवर ब्रिज अथवा अंडर ब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। आलम यह है कि 24 घंटे में से 15- 16 घंटे फाटक बंद ही रहता है। जिसके चलते दिन में कई बार फाटक के दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है। अब अंडर ब्रिज के काम में प्रगति को देखते हुए लोग राहत महसूस कर रहे हैं। तीन माह में पूरा करें आवास का निर्माण नहीं तो होगी कार्रवाई : पीएम आवास की जिला स्तरीय टीम द्वारा मोहलीशोल पंचायत के तीन गांव में अधूरे प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया गया। टीम में जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, जितेश कुमार सिंह, बीडीओ सविता टोपनो, प्रखंड समन्वयक सजल कुमार खां, चंदन कुमार झा शामिल थे। टीम ने लगभग 22 अधूरे पीएम आवास का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने मोहलीशोल, चोइरा एवं खाड़बांदा में आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई लाभुकों ने आवास का काम पूरा नहीं किया था। इसे लेकर लाभुकों को चेतावनी दी गई कि तीन महीने में अगर आवास का काम पूर्ण नहीं होता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। धान कटनी को देखते हुए उन्हें तीन महीने का समय दिया गया। टीम के साथ रेशमा शर्मा, पंचायत सचिव रामदास सोरेन, तारक साव, दुशासन मुंडा भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी