Kisan Tractor Rally: क‍िसान आंदोलन के समर्थन में जमशेदपुर में ट्रैक्टर रैली, साकची से बालीगुमा तक मार्च

Kisan Tractor Rally Jamshedpur. दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले झारखंड के जमशेदपुर के आमबगान मैदान साकची से तिलका माझी स्टेडियम बालीगुमा डिमना तक ट्रैक्टर बाइक और कार रैली निकाली गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:52 PM (IST)
Kisan Tractor Rally: क‍िसान आंदोलन के समर्थन में जमशेदपुर में ट्रैक्टर रैली, साकची से बालीगुमा तक मार्च
जमशेदपुर में ट्रैक्‍टर रैली में शामिल ट्रैक्‍टर। जागरण

जमशेदपुर, जासं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर तथा दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले आमबगान मैदान, साकची से तिलका माझी स्टेडियम बालीगुमा, डिमना तक ट्रैक्टर-बाइक-कार रैली निकाली गई।

इस रैली में हजारों की संख्या में बाइक और लगभग 30 ट्रैक्टर और सैकड़ों कार थे। रैली आमबगान मैदान से प्रारंभ होने के बाद बंगाल क्लब, साकची चौक, नौ नंबर रोड, आई हॉस्पिटल चौक, अंबेडकर चौक, मानगो चौक, तिलका माझी चौक डिमना होते हुए तिलका माझी स्टेडियम, बालीगुमा में समाप्त हुई। रैली में सबसे पहले दो ट्रैक्टर था जिसमे एकजुटता मंच के संचालन समिति के सदस्य अंत तक बैठे थे। ट्रैक्टर के बाद मोटरसाइकिल, इसके बाद कार एवं अगल बगल में सैकड़ों की संख्या में पैदल लोग धीरे-धीरे चल रहे थे। लोग नारा लगा रहे थे - किसान आंदोलन को हूल जोहार, किसान आंदोलन जिंदाबाद, जनविरोधी कृषि कानून रद करो, केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।

जगह-जगह स्‍वागत

जगह-जगह किया गया स्‍वागत

इस रैली का व‍िभिन्न जगहों में स्वागत किया गया। इसमें हरपाल सिंह हॉस्पिटल के सामने और तिलका माझी चौक के समीप स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। रैली तिलका माझी स्टेडियम पहुंचने के बाद बाबा तिलका माझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद यहां एक छोटी सभा का भी आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन के समर्थन में निकाली गई रैली गण की आवाज थी। सभा के माध्यम से संचालन समिति के सदस्यों ने मांग की कि जनविरोधी तीनों कृषि कानून बिना शर्त और अविलंब माफ किया जाए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ये रहे शामिल

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक राजनीति संगठनों के अलावे किसान आंदोलन एकजुटता मंच के संचालन समिति के बाबू नाग, भगवान सिंह, सुमित राय, दीपक रंजीत, बिश्वजीत देव, रविंदर प्रसाद , गीता सुंडी, मंथन ने मुख्य भूमिका निभाई। 

chat bot
आपका साथी