Top Jamshedpur News of the day, 23rd October 2019, टाटा मोटर्स में ब्‍लॉक क्‍लोजर, डस्‍टबिन सफाई, विशेष पदाधिकारी पर आरोप, फिल्‍म में सुदीप

ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में सुस्‍ती के चलते इस महीने टाटा मोटर्स में चौथी बार ब्‍लाक क्‍लोजर होने जा रहा है। जमशेदपुर में डस्‍टबिन की सफाई का जिम्‍मा एड माइ बिन नाम की एजेंसी को सौंपा जा

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:03 PM (IST)
Top Jamshedpur News of the day, 23rd October 2019,  टाटा मोटर्स में ब्‍लॉक क्‍लोजर, डस्‍टबिन सफाई, विशेष पदाधिकारी पर आरोप, फिल्‍म में सुदीप
Top Jamshedpur News of the day, 23rd October 2019, टाटा मोटर्स में ब्‍लॉक क्‍लोजर, डस्‍टबिन सफाई, विशेष पदाधिकारी पर आरोप, फिल्‍म में सुदीप

जमशेदपुर (जेएनएन)। ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में सुस्‍ती जारी है। टाटा मोटर्स में इस महीने चौथी बार ब्‍लॉक क्‍लोजर होने जा रहा है। अब जमशेदपुर में डस्‍टबिन की सफाई एड माइ बिन नाम की एजंसी करेगी। झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के खिलाफ भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है। जमशेदपुर का सुदीप पांडे भोजपुरी फिल्‍म में रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएगा।

अक्टूबर में चौथी बार टाटा मोटर्स में बंदी, टाटा कमिंस में भी दो दिन का ब्लॉक-क्लोजर 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई सुस्ती विकराल होती जा रही है। मांग में गिरावट के कारण त्योहारी मौसम में टाटा मोटर्स की जमशेदपुर इकाई अक्टूबर में चौथी बार तीन दिन के लिए बंद होने जा रही है। कंपनी प्रबंधन ने 25 अक्टूबर से तीन दिन के लिए ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की है। वहीं मध्यम व भारी वाहनों के लिए इंजन बनाने वाली टाटा कमिंस में दो दिन की बंदी होगी। टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 25 अक्टूबर शुक्रवार, 26 अक्टूबर शनिवार एवं 28 अक्टूबर सोमवार को प्लांट बंद रहेगा। वहीं 27 अक्टूबर को रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस प्रकार प्लांट 25 अक्टूबर से लगातार चार दिनों तक बंद रहेगा।इससे पहले प्रबंधन ने एक अक्टूबर को पहली बार एक दिन का ब्लॉक-क्लोजर लिया था। उसके बाद पांच से नौ अक्टूबर तक प्लांट बंद रहा। इसमें छह को रविवार और आठ को दशहरे की छुट़टी थी। वहीं 18 और 19 तारीख को दो दिन का ब्लॉक-क्लोजर लिया।

एड माई बिन करेगी लौहनगरी में डस्टबिन की सफाई 

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारी शुरू हो गई है। टाटा स्टील कंपनी कमांड क्षेत्र में जुस्को के बाद एड माई बिन भी डस्टबिन की सफाई करेगी। कोलकाता की यह एजेंसी शहर के हर चौक-चौराहों पर हरे व नीले रंग के (सूखा व गीला कचरा) डस्टबिन लगा रही है। टाटा स्टील कंपनी कमांड क्षेत्र में अब तक डस्टबिन की सफाई की जिम्मेदारी जुस्को की थी। लेकिन अब एड माई बिन एजेंसी भी शहर की सफाई के लिए निश्शुल्क सेवा देगी। इन डस्टबिनों के ऊपर छोटे होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। इन्हीं होडिंग के माध्यम से एजेंसी अपनी कमाई करेगी। डस्टबिन की सफाई के लिए एजेंसी ने सात कर्मचारी रखे हैं जो दो ई-रिक्शा की मदद से सफाई करते हैं। एजेंसी की ओर से हर डस्टबिन के ऊपर व्हाट्सएप नंबर दिए गए हैं। यदि किसी को  किसी भी कोने पर एजेंसी द्वारा लगाए गए डस्टबिन में कचरा भरा मिले, तो उसकी एक फोटो खीचकर शिकायत कर सकता है। एजेंसी का दावा है कि 24 घंटे के भीतर डस्टबिन की सफाई कर फीडबैक शिकायतकर्ता को दी जाएगी।

विशेष पदाधिकारी के खिलाफ 150 दस्तावेजी सबूत, करुंगा चुनाव आयोग में शिकायत: अभय 

झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार भाजपा के अघोषित जिलाध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ 150 दस्तावेजी सबूत हैं। कृष्णा कुमार को विधानसभा चुनावों के दौरान कोल्हान प्रमंडल से बाहर रखने के लिए इन सबूतों के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी। इसी तरह के आरोपों के कारण आयोग ने उन्‍हें 2014 के चुनावों से पूरी तरह से बाहर रखा था। इसके बावजूद उन्‍होंने अपना रवैया नहीं बदला है। इसलिए निष्पक्ष चुनाव के लिए कृष्णा कुमार का कोल्हान बदर होना जरूरी है। अभय सिंह ने काशीडीह स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कृष्णा कुमार ने बिना टेंडर किए ही जमशेदपुर अक्षेस के तमाम ठेके भाजपा के नेताओं को बांटा है। काम हो जाने के बाद खानापूर्ति के लिए टेंडर किया है। 

रॉ के जासूस की भूमिका में नजर आयेंगे सोनारी के सुदीप

भोजपुरिया भैया के नाम से मशहूर भोजपुरी अभिनेता सोनारी के सुदीप पांडेय अपनी पहली वालीवुड फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम उन्होंने वी फॉर विक्टर दिया है। यह उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म है। यह फिल्म रॉ के जासूस रवींद्र कौशिक की जीवनी पर आधारित है। रूपहले पर्दे पर काफी दिनो बाद एक जासूसी फिल्‍म देखने को मिलेगी । जिसमें जम्मू कश्मीर के लिए भारत पकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट भी स्क्रीन पर देखने को मिलेगा । यह फिल्म 15 नवंबर को बिहार-झारखंड के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माता व अभिनेता सुदीप पांडे भोजपुरी फिल्म उद्योग और क्षेत्रीय सिनेमा में एक लोकप्रिय नाम हैं। अपनी प्रभावशाली एक्शन छवि के दम पर भोजपुरी फिल्मों के अक्षय कुमार के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय कौशल से हमेशा अपने दर्शकों को प्रभावित किया है। 

chat bot
आपका साथी