Coronavaccination Centers in Jamshedpur: आज 26 केंद्रों पर मिलेगी वैक्सीन, युवाओं के लिए होगा अलग सेंटर

वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर लगातार काम कर रही है। वर्तमान में दो तरह के सेंटर संचालित हो रहा है। रविवार को कुल 26 केंद्रों पर वैक्सीन दी जाएगी। इसमें दो केंद्र उम्र 18 से 44 साल के लोगों के लिए है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:57 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:41 AM (IST)
Coronavaccination Centers in Jamshedpur: आज 26 केंद्रों पर मिलेगी वैक्सीन, युवाओं के लिए होगा अलग सेंटर
आज 26 केंद्रों पर मिलेगा वैक्सीन, युवाओं के लिए होगा अलग सेंटर

जमशेदपुर : वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर लगातार काम कर रही है। वर्तमान में दो तरह के सेंटर संचालित हो रहा है। एक उम्र 18 से 44 तक के लिए व दूसरा उम्र 45 से अधिक वालों के लिए। रविवार को कुल 26 केंद्रों पर वैक्सीन दी जाएगी। इसमें दो केंद्र उम्र 18 से 44 साल के लोगों के लिए है।

इन जगहों पर दी जायेगी 45 उम्र से ज्यादा लोगों का प्रथम व सेकेंड डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनमनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर जोन नंबर पांच सामुदायिक केंद्र, बारीडीह सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती सामुदायिक केंद्र, भालुबासा राजस्थान भवन डिमना रोड सेवा सदन सोनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीनगर रवींद्र भवन टिनप्लेट अस्पताल राजेंद्र विद्यालय संत मेरिज हाई स्कूल सामुदायिक केंद्र न्यू फार्म एरिया कदमा नागरिक संघ नर्स क्वाटर सोनारी रेड क्रॉस भवन एमजीएम मेडिकल कॉलेज एमजीएम अस्पताल चकरी पाड़ा पंचायत धालभूमगढ़ जेसी स्कूल घाटशिला बहरागोड़ा बहरागोड़ा पंचायत भवन पोटका गंगाडीह पंचायत पोटका रहसुनचोपा पंचायत

इन जगहों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को दी जायेगी वेक्सीन बिष्टुपुर लोयोला स्कूल आरवीएस एकेडमी डिमना रोड मानगो

chat bot
आपका साथी