Covid 19 Vaccination Jamshedpur: टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट सहित 22 स्थानों पर आज मिलेगी वैक्सीन, जानिए आपके घर के पास है कौन सेंटर

अब निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलेगी। पहले 250 रुपये देकर कोई भी लोग ले सकता था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। वहीं टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) टाटा मोटर्स अस्पताल व टिनप्लेट अस्पताल को भी सरकारी टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:27 AM (IST)
Covid 19 Vaccination Jamshedpur: टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट सहित 22 स्थानों पर आज मिलेगी वैक्सीन, जानिए आपके घर के पास है कौन सेंटर
टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट सहित 22 स्थानों पर आज मिलेगा वैक्सीन

जमशेदपुर : अब निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलेगी। पहले 250 रुपये देकर कोई भी लोग ले सकता था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। वहीं, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स अस्पताल व टिनप्लेट अस्पताल को भी सरकारी टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दिया जा रहा है।

लगातार बढ़ाई जा रही वैक्सीन सेंटर की संख्या

सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि सरकारी वैक्सीन सेंटरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। ताकि लोगों को वैक्सीन लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग निर्धारित समय पर ही वैक्सीन लेने आए। समय से पूर्व नहीं आए। गुरुवार को शहर के 22 सेंटरों पर वैक्सीन दी जाएगी। 13 सेंटरों पर सिर्फ दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं, नौ सेंटरों पर पहली व दूसरी दोनों डोज दी जाएगी।

इन जगहों पर मिलेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामजनम नगर, कदमा सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह सेवा सदन, सोनारी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर जोन नंबर पांच सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मी नगर सामुदायिक केंद्र, बारीडीह सामुदायिक केंद्र,भालुबासा गांधी स्कूल, एमएनएसी के मानगो राजस्थान भवन, डिमना रोड मानगो - एमजीएम अस्पताल - एमजीएम कॉलेज टेल्को अस्पताल टेल्को इन जगहों पर लगेगी को-वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज रवींद्र भवन बिष्टुपुर एलआइसी बिल्डिंग, बिष्टुपुर राजेंद्र विद्यालय, साकची संत मेरिज स्कूल, बिष्टुपुर रेड क्रॉस भवन, साकची सामुदायिक भवन, न्यू फार्म एरिया, कदमा नागरिक संघ, नर्स क्वार्टर, सोनारी टीएमएच हॉस्पिटल टिनप्लेट अस्पताल
chat bot
आपका साथी