Jamshedpur News : एनटीटीई में सीधी बहाली की मांग पर टिस्को निबंधित पुत्रों ने दिया धरना

Jamshedpur News. निबंधित कर्मचारी पुत्र यूनियन कार्यालय के बाहर जुटे और एनटीटीई में सीधी बहाली की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू की। निबंधितों का नेतृत्व कर रहे मोहन पांडेय का कहना है कि 20 वर्षों से टाटा स्टील में स्थायी नियोजन की मांग करते हुए आंदोलन किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:33 PM (IST)
Jamshedpur News : एनटीटीई में सीधी बहाली की मांग पर टिस्को निबंधित पुत्रों ने दिया धरना
घोषणा की है कि 14 अप्रैल को वे फिर से यूनियन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील में की अनुषंगी इकाई एनटीटीई में 42 वर्ष उम्र पार कर चुके निबंधित कर्मचारी पुत्रों की सीधी बहाली हो, इस मांग के साथ सोमवार को टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के सदस्य बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन सह भूख हड़ताल करने पहुंचे थे। लेकिन कोविड 19 के गाइडलाइन के कारण प्रदर्शन या भूख हड़ताल की अनुमति नहीं मिलने पर चार घंटे बाद ही सभी अपने-अपने घर लौट गए।

इससे पहले निबंधित कर्मचारी पुत्र सुबह 10 बजे यूनियन कार्यालय के बाहर जुटे और एनटीटीई में सीधी बहाली की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू की। निबंधितों का नेतृत्व कर रहे मोहन पांडेय का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से हम टाटा स्टील में स्थायी नियोजन की मांग करते हुए आंदोलन किया। भूख हड़ताल की, पुलिस के डंडे भी खाए। लेकिन टाटा स्टील ने जब बहाली निकाली तो 42 वर्ष की बाध्यता के कारण उनकी उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है। ऐसे में उनकी गलती क्या है। मोहन पांडेय का कहना है कि सितंबर 2019 में जब ग्रेड रिवीजन हुआ था तब यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बहाली के अलावे एनटीटीई के लिए भी समझौता किया था। तब उन्होंने कहा था कि जो निबंधित कर्मचारी पुत्र बहाली से वंचित हो जाएंगे। उन्हें एनटीटीई में मौका दिया जाएगा। इसलिए हमारी मांग है कि जिन कर्मचाी पुत्रों की उम्र सीमा 42 वर्ष से अधिक हो गई है उन्हें एनटीटीई का गठन कर उसमें सीधी बहाली की जाए ताकि हम भी अपने परिवार के साथ सम्मानजनक जीवनयापन कर सके।

फिर प्रदर्शन की घोषणा

मोहन पांडेय ने फिर घोषणा की है कि 14 अप्रैल को वे फिर से यूनियन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही संघ की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा। प्रदर्शन् करने वालों में मोहन पांडेय के अलावे रंजीत दास, ज्ञान रंजन, दीपक कौशिक, अरविंद श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, उमेश, राखी पांडेय व श्रद्धा देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी