Road Accident : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर से टकराई स्कूटी, तीन युवकों की मौत; दो सगे भाई

Road Accident in Sarakela. सरायकेला -चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुली गांव के समीप शुक्रवार रात लगभग 8 बजे हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में दो सगे भाई हैं जिनकी पहचान सरायकेला थानांतर्गत काशीडीह निवासी के रूप में की गयी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:38 AM (IST)
Road Accident : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर से टकराई स्कूटी, तीन युवकों की मौत; दो सगे भाई
सरायकेला - खरसावां ज‍िले भीषण सड़क हादसा हुआ है।

सरायकेला, जासं। कोल्‍हान प्रमंडल के सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना इलाके के सरायकेला -चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुली गांव के समीप शुक्रवार रात लगभग 8 बजे  हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में दो सगे भाई हैं जिनकी पहचान सरायकेला थानांतर्गत काशीडीह निवासी के रूप में की गयी। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सीकेसी एम्बुलेंस से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने औपचारिक रूप से मृत्यु की पुष्टि की। 

दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह निवासी मदन गोप(32) चक्रधरपुर में जेसीबी चलाने का काम करता था। शुक्रवार को चचेरे भाई राजेश गोप(20) स्कूटी (जेएच 22 डी 6752) पर अपने भैया मदन को बुलाने चक्रधरपुर गया था। वापसी के क्रम में स्कूटी कुली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई जिससे तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गयी। मृतकों में तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है वह मदन गोप के साथ कार्य करता था और स्कूटी वही चला रहा था।

chat bot
आपका साथी