डुमरिया के शंख नदी डैम में स्नान करने के दौरान तीन डूबे, एक का शव बरामद Jamshedpur News

डूब रहे दशरथ नायक को बचाने के लिए संजीत पानी व तपन दत्ता डैम में कूद पड़े। अपने साथी को तो नहीं बचा सके लेकिन इस कोशिश में खुद भी डूब गए।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:03 PM (IST)
डुमरिया के शंख नदी डैम में स्नान करने के दौरान तीन डूबे, एक का शव बरामद Jamshedpur News
डुमरिया के शंख नदी डैम में स्नान करने के दौरान तीन डूबे, एक का शव बरामद Jamshedpur News

डुमरिया (संसू)। कोल्‍हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत घाटशिला अनुमंडल के डु‍मरिया थाना क्षेत्र के कासमार व दामूडीह के बीच शंख नदी में सोमवार को भयानक हादसा हुआ। शंख नदी पर बने डैम में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गए । 

 

 डैम में डूबे युवकों की युवकों की तलाश करवाते बीडीओ मुरली यादव व अन्य।

घटना के संबंध में बताया जा  रहा है कि ओडिशा के सारसकोना निवासी दशरथ नायक 40 जब डैम में डूबने लगा तो उसके दो दोस्त झींकपानी निवासी संजीत पानी व कासमार गांव निवासी तपन दत्ता उसे बचाने के लिए डैम में कूद पड़े।

डैम में पानी का बहाव तेज होने के कारण दशरथ को तो नही बचा पाए लेकिन इस कोशिश में दोनो भी डैम में डूब गए। घटना की सूचना प्रखंड प्रशासन को दी गई। सूचना पर डुमरिया बीडीओ मुरली यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गा चरण मुर्मू एवं  डुमरिया थाना प्रभारी योगेन्द्र पासवान डैम पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को डैम में खोजने के लिए उतारा गया।

काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर ने दशरथ नायक का शव बराम किया गया। दशरथ का शव तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से डुमरिया पीएचसी भेजा गया है। संजीत व तपन का खोज बीडीओ की देखरेखा में किया जा रहा है। घटना सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे का बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी