तीन विस्थापित मजदूरों ने पांच घंटे तक केंदाडीह माइंस गेट किया जाम

हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड की केंदाडीह माइंस में मजदूरों ने मंगलवार को पहली पाली में हड़ताल कर दिया। जिससे प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:00 AM (IST)
तीन विस्थापित मजदूरों ने पांच घंटे तक केंदाडीह माइंस गेट किया जाम
तीन विस्थापित मजदूरों ने पांच घंटे तक केंदाडीह माइंस गेट किया जाम

संसू, मुसाबनी : हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड की केंदाडीह माइंस में मजदूरों ने मंगलवार को पहली पाली में हड़ताल कर दिया। जिससे प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे। मांइस में कार्यरत 178 मजदूर अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से ही आंदोलित थे। जिसमें रात्रि पाली में बिना भत्ता का काम नहीं करने एवं रविवार को छुट्टी देने की मांग मजदूरों द्वारा जॉय माइनिग सर्विसेज लिमिटिड कंपनी प्रबंधन से किया जा रहा था। लेकिन कंपनी प्रबंधन रविवार को भी मजदूरों से काम लेना चाहते थे। लेकिन मजदूर रविवार को छुट्टी की मांग कर रहे थे। मंगलवार को कंपनी प्रबंधन एवं मजदूर प्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि रविवार की छुट्टी पूर्व की भांति मजदूरों को मिलेगी। रविवार को आवश्यक सेवा में मजदूरों को बुलाया जाएगा। रात्रि में काम करने वाले मजदूरों को रात्रि पाली का भत्ता दिए जाने पर भी सहमति बनी। जिससे आंदोलन कर रहे हैं मजदूरों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया एवं मंगलवार की दूसरी पाली से सभी लोग अपने अपने काम पर चले गए। वहीं दूसरी ओर मंगलवार सुबह 6 बजे से केंदाडीह माइंस के मुख्य गेट पर तेरेंगा खड़िया टोला के तीन विस्थापित मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर माइंस का गेट जाम कर दिया था। जिससे घंटों कंपनी के अधिकारी मांइस के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। तीनों विस्थापितों की मांग थी कि उन्हें तत्काल काम पर रखा जाए। जॉय माइनिग प्रबंधन द्वारा विस्थापितों को पहले आश्वासन दिया गया था कि सोमवार से उन्हें काम पर रखा जाएगा। जब सोमवार को काम पर विस्थापितों को नहीं रखा गया तो मंगलवार से वे हड़ताल पर चले गए थे। इन विस्थापित मजदूरों को अन्य मजदूरों ने भी आंदोलन में साथ दिया। इसके अलावा अन्य 40 मजदूरों को भी समायोजन किए जाने का मामला कोर कमेटी के अध्यक्ष दुलारी सोरेन एवं सचिव गुरु चरण रजवाड़ द्वारा प्रबंधन के समक्ष रखा गया। जिस पर प्रबंधन ने मजदूरों एवं कोर कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया कि शेष 40 मजदूरों को आगामी 15 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र देकर काम पर बुला लिया जाएगा। इसके बाद मजदूरों का गतिरोध समाप्त हो गया। दूसरी पाली से केन्दाडीह माइंस में सुचारू रूप से काम शुरू हो गया। तब जाकर प्रबंधन ने चैन की सांस ली। वार्ता में मुख्य रूप से जॉय माइनिग कंपनी के यूनिट हेड धर्मेंद्र राय चौधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर कमर्शियल देवल कुमार कर, माइंस संघर्ष समिति की ओर से खुदीराम रजवाड़, जितेंद्र सोरेन, मितेश चंद्र हांसदा, रसराज दास, मानसिंह हेंब्रम, सुरेश हांसदा, केंदाडीह माइंस कोर कमेटी के अध्यक्ष दुलारी सोरेन, केंदाडीह ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन, टेरेंगा ग्राम प्रधान शिवराज सोरेन, सचिव गुरु चरण रजवाड़, रसो राज हांसदा, उत्तम नारायण देव ,राजू बेहरा ,हरे कृष्ण मुर्मू, पंचानन दास, कोषाध्यक्ष गोपाल सोरेन, सुभाष पूर्ति, विभूति मुर्मू, दिलीप रजक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी