जमशेदपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, जुगसलाई, जेम्‍को व मानगो निवासी Jamshedpur News

जिला प्रशासन की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई कि जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज वायरोलोजी लैब में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:24 AM (IST)
जमशेदपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, जुगसलाई, जेम्‍को व मानगो निवासी Jamshedpur News
जमशेदपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, जुगसलाई, जेम्‍को व मानगो निवासी Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। बुधवार को सुबह अच्‍छी खबर यह लेकर आई कि पूर्वी सिंहभूम की पहली कोरोना पॉजिटिव को संक्रमणमुक्‍त होकर स्‍वस्‍थ होने के बाद खुशी- खुशी विदा किया गया तो वहीं शाम को एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली। जिला प्रशासन की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई कि जमशेदपुर के टीएमएच स्थित वायरोलोजी लैब में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। तीनों में एक जुगसलाई का रहनेवाला है जबकि अन्‍य दोनों क्रमश: जेम्‍को व मानगो के निवासी बताए जा रहे हैं।

महाराष्‍ट्र से लौटे थे संक्रमित

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिले तीनों लोगों की ट्रैवल हिस्‍ट्री खंगाली गई तो पता चला कि वे तीनों पिछले दिनों महाराष्‍ट्र से लौटे थे। तीनों को सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल इंटर कॉलेज में इंस्‍टीट़़यूशनल क्‍वारंटाइन में रखा गया था। प्रोफेशनल इंटरव्यू कॉलेज का निर्माण के बाद अभी उद़घाटन भी नहीं हुअा है। इसका उपयोग इंस्‍टीट़यूशनल क्‍वारंटाइन सेंटर के रूप में हो रहा है। उधर, पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में भी एक कोरोना पॉजिटिव निकला है। संक्रमित व्‍यक्ति उर्दू स्‍कूल में क्‍वारंटाइन किया गया था।

chat bot
आपका साथी