Jamshedpur coronavirus News Update : जमशेदपुर में कोरोना से तीन की मौत, 124 नए पॉजिटिव मिले

Jamshedpur coronavirus News Update. पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। जिले में कोरोना से अब तक 298 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 01:38 PM (IST)
Jamshedpur coronavirus News Update : जमशेदपुर में कोरोना से तीन की मौत, 124 नए पॉजिटिव मिले
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से अब तक 298 लोगों की मौत हो चुकी है।

जमशेदपुर, जासं। पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। सभी मृतक कोरोना के अलावे दूसरे बीमारी से भी ग्रस्त थे। मृतक में सीतारामडेरा निवासी (82) पुरुष, साकची निवासी (37) महिला व एक और पुरुष की मौत हुई है। उनका एड्रेस स्पष्ट नहीं होने की वजह से ट्रेस किया जा रहा है। जिले में कोरोना से अब तक 298 लोगों की मौत हो चुकी है।

एसएसपी ऑफिस सहित 193 बटालियन के 42 जवान पॉजिटिव

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को 124 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें मुसाबनी 193 बटालियन के 39 जवान, एसएसपी ऑफिस के तीन जवान, बागुनहातू के एक व्यक्ति, बिरसानगर के एक व्यक्ति, टेल्को कालोनी के एक व्यक्ति, परसुडीह के एक व्यक्ति, बारीडीह बस्ती के पांच लोग, कदमा रामनगर के दो, यूसीआईएल नारवा के दो, मानगो वीआईपी अपार्टमेंट के एक, गोलमुरी पुलिस लाइन के दो जवान, चाकुलिया के छह लोग, गीताजंली अपार्टमेंट के एक व्यक्ति, काशीडीह साकची के एक व्यक्ति, टिनप्लेट कदम रोड के एक व्यक्ति सहित अन्य क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12370 हो गई है।

1393 संदिग्धों का लिया गया नमूना

मंगलवार को 1393 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 183879 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 169010 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

326 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 326 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 10078 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 कोरोना से मृत आठ लोगों का हुआ अंतिम संस्‍कार

भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर मंगलवार को कोरोना संक्रमित आठ शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इसमें बिष्टुपुर (83), नीलडीह-टेल्को (60), परसुडीह (79), ईस्ट बंगाल कालोनी गोलमुरी (82) व बारीडीह (43) के पुरुषों के अलावा टेल्को (50), सरायकेला-खरसावां जिला स्थित बड़ा गम्हरिया (68) व ओडिशा स्थित बड़बिल की 48 वर्षीय महिला का शव शामिल था।

यह भी देखें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 मामले, कुल आंकड़ा 56 लाख के पार पहुंचा

chat bot
आपका साथी