होल्डिग टैक्स जमा नहीं करने वालों के खाते होंगे फ्रिज

संवाद सहयोगी आदित्यपुर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बडे़ बकाएदारो द्वारा सात दिन के भीतर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:00 AM (IST)
होल्डिग टैक्स जमा नहीं करने वालों के खाते होंगे फ्रिज
होल्डिग टैक्स जमा नहीं करने वालों के खाते होंगे फ्रिज

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बडे़ बकाएदारो द्वारा सात दिन के भीतर टैक्स जमा नहीं करने पर खाता फ्रीज किया जाएगा। यह बात शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम के राजस्व संग्रहण को लेकर आयोजित बैठक में नगर अपर आयुक्त गिरीजा शंकर प्रसाद ने कही। जनवरी में निगम को राजस्व संग्रहण का लक्ष्य एक करोड़ रुपये रखा गया है लेकिन विभाग ने अब तक महज 11 लाख 37 हजार रुपये राजस्व का संग्रह किया है। आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की तथा प्रदर्शन नहीं सुधरने पर निकाय स्तर पर स्वयं राजस्व संग्रहण की बात कही। राजस्व संग्रहण के मॉनिटरिग एजेंसी चॉइस कंसल्टेंसी के पीएमएम को अपनी उपयोगिता सिद्ध करने को कहा।

अपर नगर आयुक्त ने राजस्व संगह करने वालें को योजनाबद्ध तरीके से काम करने को कहा ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। जिन्होंने इस साल टैक्स का भुगतान अब तक नहीं किया हो ऐसे लोगों को चिन्हित कर टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित करने को कहा। ऐसा नहीं होने पर उनके उपर जुर्माना लगेगा। अपर नगर आयुक्त ने तीन दिन के अंदर निगम क्षेत्र के सारे अपार्टमेंटों का अद्यतन सूची तैयार करने के निर्देश नगर प्रबंधकों को दिया। जो लोग ट्रेड लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं कर रहे है उनको नोटिस निर्गत करने को कहा गया। सात दिनों के अंदर अगर होल्डिग टैक्स का भुगतान नहीं करते है तो उनकी बैंक खाता फ्रिज करने के लिए एलडीएम को पत्र सौंपा जाएगा। ऐसे होल्डिग टैक्स धारक जिन्होंने अपने शपथ पत्र में गलत विवरण देकर टैक्स चुराया है उन पर अभियान चला कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, सौरव कुमार वर्मा, निकेत कुमार ।

chat bot
आपका साथी