18 वर्ष से ऊपर वालों को मनोहर लाल में कल से लगेगा टीका

कोविड का प्रसार रोकने हेतु 18 से 45 वर्ष आयु वाले लोगों का टीकाकरण 14 एवं 15 मई को शहर के मनोहरलाल विद्यालय परिसर में होगा। इसके लिए बीडी को सहा इंसीडेंट कमांडर ने पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:00 AM (IST)
18 वर्ष से ऊपर वालों को मनोहर लाल में कल से लगेगा टीका
18 वर्ष से ऊपर वालों को मनोहर लाल में कल से लगेगा टीका

संसू, चाकुलिया : कोविड का प्रसार रोकने हेतु 18 से 45 वर्ष आयु वाले लोगों का टीकाकरण 14 एवं 15 मई को शहर के मनोहरलाल विद्यालय परिसर में होगा। इसके लिए बीडी को सहा इंसीडेंट कमांडर ने पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। टीकाकरण अभियान के नोडल पदाधिकारी गौरीशंकर साहू होंगे। कनीय अभियंता प्रदीप उरांव एवं महिला पर्यवेक्षिका शशिलता कुजुर को दंडाधिकारी तथा शिक्षक सुभाष चंद्र महतो, राजीव लोचन मुर्मू, माधव चंद्र मुर्मू, भवतोष महतो, शक्तिपद बारिक व असित करुणामय को सहायक के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है। पोटका व डुमरिया में बना वैक्सीनेशन सेंटर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 व 15 मई को पोटका प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय व डुमरिया प्रखंड के डुमरिया मध्य विद्यालय में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी। पोटका प्रखंड में प्रतिदिन 200 व्यक्ति के हिसाब से वैक्सीनेशन किया जाएगा, जबकि डुमरिया में 100 व्यक्ति के हिसाब से। पोटका के विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार लाल से वैक्सीनेशन की तैयारी का जानकारी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विधायक ने बताया कि झारखंड सरकार आपने वादे के तहत सभी लोगों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराएगी। 14 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। वर्तमान में उनके विधानसभा क्षेत्र के पोटका व डुमुरिया के एक-एक केंद्र पर वैक्सीनेशन किया जाएगा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का कल से होगा टीकाकरण : आगामी 14 व 15 मई को 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए प्लस टू हाई स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। बीडीओ शालिनी खालखो ने बताया कि प्लस टू हाई स्कूल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें ही टीका लगाया जाएगा। दोनों दिन में 100-100 लोगों का टीकाकरण होगा। इसके लिए व्यवस्थाओं का उन्होंने जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर बीपीओ राखाल चंद्र पाल, गोपीनाथ दास, सीआरपी अशोक सेन, बीपीएम अभय कुमार, पंचायत सेवक नव किशोर राय, राकेश री, वार्ड सदस्य रंजीत उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी