टाटानगर से गुजरने वाली ये ट्रेन चल रही है विलंब से, आप भी जाने कौन सी है वो ट्रेन

टानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेन सोमवार को विलंब से चल रही है। इनमें पहली ट्रेन है अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा स्पेशल।इस ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजकर 20 मिनट है और 13 मिनट विलंब से चल रही है

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 10:00 AM (IST)
टाटानगर से गुजरने वाली ये ट्रेन चल रही है विलंब से, आप भी जाने कौन सी है वो ट्रेन
टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें विलंब से चल रही है।

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेन सोमवार को विलंब से चल रही है। इनमें पहली ट्रेन है अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल।

इस ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजकर 20 मिनट है और ये ट्रेन 13 मिनट विलंब से चल रही है। अब इस ट्रेन का सुबह नौ बजकर 33 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 02021 बड़बिल कोविड 19 जन शताब्दी स्पेशल अपने निर्धारित समय से चल रही है। ये ट्रेन सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।

इसके अलावे भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02823 नई दिल्ली कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 12 मिनट विलंब से चल रही है। इस ट्रेन के अब शाम चार बजकर सात मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचने की संभावना है।

बड़बिल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02022 हावड़ा कोविड 19 जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है। यह ट्रेन शाम चार बजकर 42 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। वहीं, दानापुर से चलकर टाटानगर पहुंचने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चल रही है। यह ट्रेन शाम सवा पांच बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है।

नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 02824 भुवनेश्वर कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन नए समय सारणी के कारण रद कर दिया गया है। इस ट्रेन को नए समय पर चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी