Scheme For Farmers: किसानों के चेहरे पर खुशहाली ला रही यह योजना, लाभ उठाने को पोस्ट ऑफिस में उमड़ रही भीड़

किसान विकास पत्र योजना के तहत अगर किसान पैसा जमा करते हैं तो उन्हें मेच्योरिटी पूरा होने पर डबल रिटर्न मिलेगा। इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है। इसमें किसान कम से कम एक हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:47 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:32 AM (IST)
Scheme For Farmers: किसानों के चेहरे पर खुशहाली ला रही यह योजना, लाभ उठाने को पोस्ट ऑफिस में उमड़ रही भीड़
आपकी उम्र 18 साल से कम हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

जमशेदपुर, जासं। किसान को लेकर केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। अब पोस्ट ऑफिस में संचालित किसान विकास पत्र (केवीपी) योजना का लाभ उठाने के लिए कोल्हान के पोस्ट ऑफिस में किसानों की काफी भीड़ उमड़ रही है।

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पोस्ट ऑफिस में अधिक भीड़ देखी जा रही है। कोल्हान में 72 उप-डाकघर संचालित हैं। अभी सबसे अधिक किसान विकास पत्र से जुड़ने के लिए किसान पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि किसान अब तेजी से जागरूक हो रहे हैं। वे अपना हक लेना जानने लगे हैं।

किसानों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित

पोस्ट ऑफिस पर सबसे अधिक लोगों का भरोसा होता है। लोग आंख बंद कर पैसा जमा करते हैं। यहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। डूबने का कोई सवाल ही नहीं है। किसान विकास पत्र योजना के तहत अगर किसान पैसा जमा करते हैं तो उन्हें मेच्योरिटी पूरा होने पर डबल रिटर्न मिलेगा। इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है। इसमें किसान कम से कम एक हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं। अधिक का कोई लिमिट नहीं है। अधिक से अधिक राशि जमा कर सकते हैं।

नाबालिग भी उठा सकते हैं योजना का लाभ

अगर आप किसान परिवार से हैं और आपकी उम्र 18 साल से कम हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। हां, उनका देखरेख अभिभावक करेंगे। सिर्फ उनके नाम पर खाता खुल सकेगा। वहीं, उनके नाम से खाता खुलवाने के लिए कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इसका लाभ सिर्फ हिंदू अविभाजित परिवार ही उठा सकते हैं। एचयूएफ या एनआरआइ इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

एक लाख रुपए जमा करने पर मिलेगा दो लाख

किसान विकास पत्र योजना के तहत कुल 6.9 फीसद ब्याज मिलता है। 124 माह निवेश करने पर आपको डबल रिटर्न मिलेगा। यानी अगर आप एक लाख रुपये जमा करते हैं तो उसके बदले में आपको दो लाख रुपए मिलेगा। यह योजना इनकम टैक्स अधिनियम के तहत नहीं आती है।

chat bot
आपका साथी