Indian Railways: टाटा-राउरकेला के बीच तीसरा ट्रायल रन सफल, 102.5 किमी औसत स्पीड से दौड़ी ट्रेन

Indian Railways IRCTC. टाटा-राउरकेला-टाटा (अप व डाउन लाइन) में 130 किलोमीटर स्पीड का तीसरा ट्रायल रन भी सफल रहा। अप और डाउन लाइन में स्पेशल ट्रेन 102.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की औसत स्पीड से दौड़ी। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:55 PM (IST)
Indian Railways: टाटा-राउरकेला के बीच तीसरा ट्रायल रन सफल, 102.5 किमी औसत स्पीड से दौड़ी ट्रेन
पहले ट्रेन की औसत स्पीड 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी। इसे 130 किया जा रहा है।

जमशेदपुर, जासं। टाटा-राउरकेला-टाटा (अप व डाउन लाइन) में 130 किलोमीटर स्पीड का तीसरा ट्रायल रन भी सफल रहा। अप और डाउन लाइन में स्पेशल ट्रेन 102.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की औसत स्पीड से दौड़ी। टाटानगर से राउरकेला और राउरकेला से टाटानगर के बीच बुधवार सुबह 11 बजे एक स्पेशल ट्रेन पांच कोच को लेकर 130 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी।

टाटा से राउरकेला की 164 किलोमीटर की दूरी को अप लाइन में 96 मिनट पर इस ट्रेन ने पूरा किया। जबकि डाउन लाइन में 98 मिनट का समय लगा। रेलवे के अधिकारियों की माने तो पहले ट्रेन की औसत स्पीड 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी लेकिन इसे बढ़ाकर 130 किया जा रहा है। रेलवे फाटक, ब्रिज सहित दूसरे क्रांसिंग पर सेफ्टी नियमों के अनुसार ट्रेन की स्पीड को कम करना पड़ता है लेकिन कई स्थानों पर ट्रेन 102.5 किलोमीटर की औसत स्पीड से दौड़ी। इस दौरान ओवर हेड वायर, स्पीड में कोच की स्थिति और ट्रैक के दबाव की भी जांच की गई और सबकुछ बेहतर रहा। जल्द ही मेल व एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी

उम्मीद है कि टाटा से राउरकेला के बीच जल्द ही मेल व एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी। हालांकि टाटा से हावड़ा के बीच पहले ही कई ट्रेन 130 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है। इस ट्रायल रन में लोको पायलट जेपी सिंह, सहायक लोको पायलट आइके सिंह, गार्ड एल सुरीन के अलावे अधिकारियों में असिस्टेंट इंजीनियर एस भारद्वाज, प्रिंस सैनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष, सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र सिंह, एस नायक, प्रभास कुमार और लोको इंस्पेक्टर की टीम शामिल थे।

chat bot
आपका साथी