स्कार्पियो से आए चोर उठा ले गए तीन बकरी

शनिवार की दोपहर गालूडीह पंप हाउस के समीप सड़क किनारे कुछ बकरियां चर रही थीं। इस क्रम में स्कार्पियो पर सवार तीन लोगों ने बकरियों को ब्रेड खिलाया और तीन बकरियों को वाहन में लेकर फरार हो गए..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:30 AM (IST)
स्कार्पियो से आए चोर उठा ले गए तीन बकरी
स्कार्पियो से आए चोर उठा ले गए तीन बकरी

संसू, गालूडीह : शनिवार की दोपहर गालूडीह पंप हाउस के समीप सड़क किनारे कुछ बकरियां चर रही थीं। इस क्रम में स्कार्पियो पर सवार तीन लोगों ने बकरियों को ब्रेड खिलाया और तीन बकरियों को वाहन में लेकर फरार हो गए। बकरी चोर एनएच होते हुए जमशेदपुर की ओर भाग निकले। स्कार्पियों से आए अज्ञात चोर हॉटचाली निवासी पूर्ण गोप, पहाड़ गोप व अमर कर की बकरी लेकर भाग गए। पहाड़ गोप ने बताया कि बकरी घर के समीप ही घास चर रही थी। इस दौरान उलदा की ओर से खेत में रोपनी के लिए आ रहे एक व्यक्ति ने देखा कि तीन लोग बकरी को स्कार्पियो वाहन में उठा रहे हैं। जब तक वे इस मामले को समझ पाते, तब तक वे लोग फरार हो गए। इससे पूर्व में पहाड़ गोप के घर के आंगन से दो बकरियों की चोरी हुई थी। बीडीओ ने की टास्क फोर्स संग की बैठक : शनिवार को मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकार प्रभावती टोपनो एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुसाबनी प्रखंड में 45 प्लस एवं 18 प्लस का टीकाकरण का पहला और दूसरा डोज के विषय में चर्चा किया गया और अब तक कितने लोग टीका ले चुके है इसकी सूची बनाने का निर्देश बीपीएम सीएचसी सूरज पूर्ति को दिया गया। बीपीएम को निर्देश दिया गया कि ससमय सभी को टीका लग जाना चाहिए। पंचायत में सर्वे करने का भी बीडीओ ने निर्देश दिया गया, ताकि इस बात की सही जानकारी मिल सके कि अब तक कितने लोगों द्वारा टीका नहीं लिया गया है।

chat bot
आपका साथी