हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर की चोरी

नरसिंहगढ़ स्थित हनुमान वाटिका मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने दान पेटी को तोड़ कर उसमें रखी राशि व टुल्लू पंप की चोरी कर ली। रविवार की सुबह पुजारी विजय मिश्रा पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मंदिर का नजारा देखने के बाद कमेटी के सदस्यों समेत ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:30 AM (IST)
हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर की चोरी
हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर की चोरी

संसू, धालभूमगढ़ : नरसिंहगढ़ स्थित हनुमान वाटिका मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने दान पेटी को तोड़ कर उसमें रखी राशि व टुल्लू पंप की चोरी कर ली। रविवार की सुबह पुजारी विजय मिश्रा पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मंदिर का नजारा देखने के बाद कमेटी के सदस्यों समेत ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी। मंदिर कमेटी के सदस्य विप्लव साव ने बताया कि चोरों ने मंदिर के बाहर रखी दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी दान की राशि चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी चोरों ने कई बार दान पेटी को तोड़ कर उसमें रखे दान की राशि चोरी की है। कहा, इस संबंध में कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों की ओर से थाना में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। पीड़ित परिवार को डा. गोस्वामी ने प्रदान की सहयोग राशि : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के बनकाटी छनबाड़िया गांव पहुंचे तथा प्रवासी मजदूर मृतक बादल नायक के परिजनों से मुलाकात की। पिछले दिनों बादल नायक की कार्य के दौरान मुंबई में मौत हो गई थी। डा. गोस्वामी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की तथा बादल नायक के परिवार को राशन सामग्री तथा नगद राशि प्रदान किया। डा. गोस्वामी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, मंडल महामंत्री भक्ति श्री पंडा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री वत्स घोष , जिला मंत्री ब्रजेश मिश्रा, भाजयुमो जिला मंत्री सुमंत होता, जिला कोषाध्यक्ष कुणाल सीट, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपंकर साव, महामंत्री कवींद्र नाथ कुंडू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुइयां, मंडल महामंत्री मिठुन जेना, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बीणा पात्र, मंडल उपाध्यक्ष सुलेखा बेरा, बिरजा लोहार, मनोज पाल, देव प्रसाद दुबे, पार्थ सारथी झा, दीपक घोष, बापी पंडा, शिवशंकर काशी, समीर पात्र, असीम कुंडू, स्वरूप सीट, रंजन साव, विजय कुमार साव, प्रह्लाद नायक, कामेश्वर नायक, सुदामा नायक, तपन पाल तथा शशांक साव उपस्थित थे। चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में आरक्षण ऐतिहासिक निर्णय : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में आरक्षण वर्तमान केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया धन्यवाद एवं बधाई के पात्र हैं। वर्तमान उच्च शिक्षा खासकर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा का एक महत्वपूर्ण भूमिका है। आजाद हिदुस्तान के 75 वर्ष के दहलीज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत जुलाई को इसके लिए जो घोषणा की है वह समूचे देश में मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों को काफी आनंदित किया। इस आरक्षण व्यवस्था को ऐतिहासिक कहा जा रहा है। क्योंकि प्रतिवर्ष औसतन 5500 छात्र-छात्राएं इसके द्वारा उपकृत हो पाएंगे। साधारण या अन्य वर्ग के आरक्षण सुविधा पाने वाले क्षतिग्रस्त नहीं होंगे ऐसी जानकारी मिली है।

chat bot
आपका साथी