सोनारी में दो मंदिरों में चोरी, दान पेटी से पैसे चुरा ले गए

चोरों के साफ्ट टारगेट बनते जा रहे शहर व आसपास के क्षेत्रों के मंदिर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:43 AM (IST)
सोनारी में दो मंदिरों में चोरी, दान पेटी से पैसे चुरा ले गए
सोनारी में दो मंदिरों में चोरी, दान पेटी से पैसे चुरा ले गए

जासं,जमशेदपुर: शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। घरों को छोड़िए धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं है। विशेषकर मंदिरों में चोरी हो रही है। दान पेटी क्षतिग्रस्त कर पैसे चुरा ले जा रहे हैं। प्रत्यक्ष उदाहरण सोनारी एयरपोर्ट के सामने विश्वकर्मा और बजरंग मंदिर का ताला तोड़ दान के पैसे चुरा ले गए। मंदिर से कुछ दूर एक मेडिकल दुकान को भी निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन चोरी में सफल नही हो पाए। मोंटी शमा ने बताया शुक्रवार सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे तो देखा कि बजरंग बली मंदिर का ताला टूटा हुआ है। जानकारी पर आस-पास के लोग पहुंचे। लोगों ने विश्वकर्मा मंदिर का ताला भी टूटा होने की सूचना दी। दवा दुकान के संचालक सूरज ने बताय मंदिरों में चोरी के बाद गिरोह ने मेडिकल दुकान क भी ताला तोड़ने का प्रयास किया। बीते एक महीने से दानपेटी नहीं खोला गया था। संभवत पेटी में 30 से 40 हजार रुपये था जिसकी चोरी हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची। पूछताछ कर वापस लौट गई। इससे पहले बागबेड़ा में सीप टोला इलाके में 27 अक्टूबर की रात दो मंदिरों से दान पेटी से पैसे चोरों ने चुरा लिए थे। घटना से पहले बागबेड़ा हरहरगुट्टू स्थित काली मंदिर के दान पेटी क्षतिग्रस्त कर चोरों ने चोरी की गई थी । बिस्टुपुर में गिरोह ने गुरुद्वारा बस्ती के काली मंदिर में भी चोरी को अंजाम दिया गया था। मंदिरों में लगातार हो रही चोरी से लोगों में आक्रोश हैं। गिरोह पकड़े नहीं जा रहे है।

chat bot
आपका साथी